ETV Bharat / state

सीट को लेकर विवाद हुआ तो चलती ट्रेन से दिया धक्का, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Dispute on Train Seat

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 17, 2024, 12:59 PM IST

Dispute on Train Seat: अंबाला में दो युवकों के बीच ट्रेन सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद एक ने दूसरे को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. जिससे की युवक की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Dispute on Train Seat
Dispute on Train Seat

अंबाला: अंबाला से होकर दिल्ली जाने वाली हापुड़ एक्सप्रेस में की जनरल बोगी में सीट पर बैठने को लेकर दो सवारियों में बहस हो गई. जिसके बाद एक शख्स ने राजलू गढ़ी और सोनीपत रेलवे स्टेशन के बीच में चलती ट्रेन की बोगी से दूसरे को नीचे फेंक दिया. जिससे कि युवक की मौत हो गई. जैसे ही सोनीपत जीआरपी थाना पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली, तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

आरोपी ने चलती ट्रेन से युवक को फेंका: पुलिस ने इस मामले आरोपी को दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश का रहने वाला जहीर खान नाम का युवक लुधियाना से हापुड़ एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली आ रहा था. जनरल बोगी में उसका सुरेंद्र निवासी पठानकोट के साथ सीट पर बैठने को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि जब ट्रेन देर रात सोनीपत के राजलू गढ़ी स्टेशन पर पहुंची, तो सुरेंद्र ने जहीर खान को ट्रेन से नीचे फेंक दिया. जिससे जहीर खान की मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: सूचना सोनीपत जीआरपी थाना पुलिस को मिली. पहले तो पुलिस के शव को कब्जे में लिया और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भिजवाया और बाद में दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुरेंद्र को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. वहीं जहीर खान के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है.

सीट पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद: जीआरपी थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि देर रात हापुड़ एक्सप्रेस से राजलू गढ़ी रेलवे स्टेशन पर एक शख्स की ट्रेन से नीचे गिरने से मौत की सूचना की मिली थी. जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि मृतक जहीर खान की ट्रेन में सुरेंद्र नाम के शख्स के साथ सीट को लेकर कहासुनी हुई थी और सुरेंद्र ने उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया था. पुलिस ने इस मामले में सुरेंद्र को दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- महिला को बचाने के लिए युवक ने नहर में लगाई छलांग, महिला बची, युवक की मौत - Youth died in canal in Faridabad

ये भी पढ़ें- डंकी रूट के जरिए बेलारूस गया हरियाणा का युवक लापता, एक महीने से नहीं हो रहा संपर्क, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Karnal Youth Missing In Belarus

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.