ETV Bharat / state

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से टिकट चाहती हैं रेखा आर्य! सवाल का ये दिया जवाब

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 2, 2024, 11:19 AM IST

Updated : Mar 2, 2024, 1:52 PM IST

Rekha Arya
रेखा आर्य समाचार

Rekha Arya wishes to contest elections from Almora Pithoragarh seat अभी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन उत्तराखंड की अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट हॉट केक बनी हुई है. इस सीट पर बीजेपी से टिकट के दावेदारों की लिस्ट बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड की महिला विकास मंत्री रेखा आर्य के दौरों से ऐसी चर्चा है कि वो अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से टिकट चाहती हैं. हालांकि रेखा आर्य ने इस बारे में साफ-साफ तो कुछ नहीं कहा, लेकिन पार्टी हाईकमान जो जिम्मेदारी सौंपेगा उसका निर्वहन करूंगी कहकर चर्चा को करने वालों को मसाला दे दिया है.

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर बढ़ रहे दावेदार

पिथौरागढ़: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की कुमाऊं में सक्रियता ने कांग्रेस और अन्य पाटियों के साथ-साथ भाजपा में भी हलचल पैदा कर दी है. रेखा आर्य के समर्थकों कहना है कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से टिकट के लिए रेखा आर्या की पैरवी कर रहे हैं.

रेखा आर्य अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से चाहती हैं टिकट! कैबिनेट मंत्री रेखा वर्तमान में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट की सोमेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं. रेखा आर्य की पिछले कुछ समय से लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले चारों जिलों में सक्रियता तेजी से बढ़ी है. इससे कयास लगाए जा रहे थे कि रेखा आर्य इस सीट से लोकसभा का टिकट चाहती हैं. उनके पति ने खुले मंच से कयासों को दावेदारी में बदल दिया. रेखा आर्या ने पिथौरागढ़ और चम्पावत में अपना आधार मजबूत करना शुरू कर दिया है. अल्मोड़ा उनका गृह जनपद है और बागेश्वर में पड़ोसी जिला होने के कारण उनकी सक्रियता पहले से है. रेखा आर्या पिथौरागढ़ में सक्रिय हैं. पहली बार पिथौरागढ़ में उन्हें निजी संस्थाओं के कार्यक्रमों में शामिल होते देखा जा रहा है. इससे पहले वह जब भी पिथौरागढ़ गईं, बतौर मंत्री सरकारी कार्यक्रमों में ही शामिल हुईं. बताया जा रहा है कि अब वह सभी जगह आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से राय भी ले रही हैं.

अजय टम्टा हैं अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से सांसद: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से वर्तमान में पूर्व केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा भाजपा के सांसद हैं. अजय टम्टा के सांसद रहते हुए क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या और गंगोलीहाट की पूर्व विधायक मीना गंगोला सहित आधा दर्जन भाजपा नेता अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं. क्या भाजपा इस सीट पर चेहरा बदलेगी? यदि ऐसा हुआ तो इस समीकरण का असर अन्य सीटों पर भी पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: दिग्गजों की रणभूमि रही अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट, यहां समझिये सियासी समीकरण का गुणा भाग
ये भी पढ़ें: क्या 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगी रेखा आर्य? चर्चा तो ऐसी है, जानिए मंत्री ने क्या कहा
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी से एक और नेता की दावेदारी, गंगोलीहाट की पूर्व विधायक मीना गंगोला ने जताई इच्छा

Last Updated :Mar 2, 2024, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.