ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में 61 किलो सोना जब्त, ऑपरेशन 'राइजिंग सन' के तहत DRI टीम का बड़ा एक्शन

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 6:59 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 7:09 AM IST

DRI Action in Muzaffarpur
DRI Action in Muzaffarpur

61 KG Gold Seized in Muzaffarpur: ऑपरेशन 'राइजिंग सन' के तहत डीआरआई की टीम ने बिहार में बड़ी कार्रवाई करते हुए 61 किलो सोना बरामद किया है. राजस्व खुफिया निदेशालय ने विदेशी मूल के सोने की तस्करी में शामिल एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में 61 किलो सोना जब्त किया गया है. दरअसल, 12 और 13 मार्च को इसके ऑपरेशन कोड 'राइजिंग सन' नाम से चार राज्यों में सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध और समन्वित ऑपरेशन के परिणामस्वरूप भारी मात्रा में तस्करी का सोना जब्त हुआ है. जिसका वजन लगभग 61.08 किलोग्राम है. इसकी कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये है. जानकारी के अनुसार, गुवाहाटी, बारपेटा, दरभंगा, गोरखपुर और अररिया में 19 वाहनों, नकदी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के साथ 40 करोड़ रुपये का सोना बरामद हुआ है.

ऑपरेशन 'राइजिंग सन' के तहत कार्रवाई: विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए गुवाहाटी में डीआरआई अधिकारियों ने एक आवासीय परिसर से दो मास्टरमाइंड सहित सिंडिकेट के छह सदस्यों को पकड़ा और 22.74 किलोग्राम सोना, रुपये की नकदी बरामद की. 13 लाख कैश, वाहन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद हुए हैं. वहीं एक वाहन, जो पहले ही गुवाहाटी से निकल चुका था उसे भी ट्रैक किया गया और गुवाहाटी से लगभग 90 किमी दूर असम के बारपेटा में रोक लिया गया और रोके गए वाहन से 13.28 किलोग्राम तस्करी का सोना बरामद किया गया और अन्य दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया.

कुल 61 किलो सोना जब्त: जांच के दौरान सामने आए सुरागों के बाद मुजफ्फरपुर के डीआरआई अधिकारियों ने दरभंगा के पास एक वाहन को रोका और 13.27 किलोग्राम सोना बरामद किया. एक अन्य वाहन को डीआरआई अधिकारियों ने गोरखपुर में रोका और 11.79 किलोग्राम विदेशी मूल का सोना बरामद किया. सिंडिकेट द्वारा उपयोग की जाने वाली गुप्त गुहाओं वाली अन्य 9 कारों की भी पहचान की गई और उन्हें पटना के डीआरआई अधिकारियों द्वारा बिहार के अररिया में रोका गया.

सोना को गुवाहाटी में करता था एकत्र: वहीं, पकड़े गए लोगों से शुरुआती पूछताछ में पता चला कि सिंडिकेट भारत-म्यांमार भूमि सीमा के माध्यम से कम मात्रा में सोने की तस्करी करता था, उसे गुवाहाटी में एकत्र करता था और आगे दिल्ली, जयपुर आदि में ले जाता था. डीआरआई ने 12 लोगों को पकड़ा है. आठ लोग इस ऑपरेशन में गुवाहाटी में दो, मुजफ्फरपुर में दो और गोरखपुर में दो लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: दो करोड़ 75 लाख के सोने के बिस्किट बरामद, गया में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई

Last Updated :Mar 14, 2024, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.