ETV Bharat / state

कांग्रेस के खाते सीज करने पर भड़के दिग्विजय सिंह "देश में अघोषित आपातकाल, चुनावी चंदे के नाम पर बेतहाशा घोटाले" - Congress accounts freezing

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 12:32 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 1:16 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल चल रहा है. कांग्रेस के खातों को सीज कर दिया है. इंलेक्ट्रोरल बांड के नाम पर बीजेपी ने बेतहाशा घोटाले किए हैं. इसके साथ ही दिग्विजय ने कहा कि वह देश के किसी भी कोने से चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

Congress accounts freezing
कांग्रस के खाते सीज करने पर भड़के दिग्विजय सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह

भोपाल। इलेक्टोरल बांड के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा "इलेक्टोरल बांड के जो आंकड़े सामने आए हैं, उससे साफ है कि बीजेपी ने ईडी, आईटी के नाम पर दवाब बनाकर चंदा वसूली की है. बीजेपी ने ऐसी दवा कंपनियों से भी चंदा वसूला, जिनके खिलाफ कोरोना काल में नकली दवा बिक्री की जांच चल रही थी." दिग्विजय सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा "देश में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने शानदार ढंग से इलेक्टोरल बांड की जानकारी निकालने के लिए सरकार को बाध्य किया और इसे अवैधानिक पाया. इलेक्टोरल बांड के आंकड़ों के अनुसार 2018 से 2024 के बीच बीजेपी को 8252 और कांग्रेस को 1950 करोड़ रुपये मिले, लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस के खाते फ्रीज करा दिए."

बीजेपी ने तीन तरीके से कंपनियों से की उगाही

दिग्विजय सिंह ने कहा "केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमेशा क्रोनोलॉजी की बात करते हैं, उसी अंदाज में देख लीजिए. बीजेपी के खाते में तीन तरह से चंदा आया है. एक चंदा वसूली के माध्यम से आया. जेल जाओ या चंदा दो. ऐसे 14 मामले हैं, जिसमें सीबीआई, आईटी या ईडी की छापामार कार्रवाई के बाद कंपनियों ने बांड खरीदकर बीजेपी को चंदा दिया. दूसरा तरीका है, चंदा दो और धंधा लो. इस तरह से बीजेपी ने 4 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट दिए. बीजेपी ने 37 बिजनेस हाउसेस को फायदा पहुंचाया. तीसरा तरीका शैल कंपनियों से चंदे का. प्रधानमंत्री मोदी ने गारंटी दी थी कि पूरे देश की शैल कंपनी खत्म कर दी हैं, लेकिन इलेक्टोरल बांड मामले में 29 कंपनियां ऐसी हैं जो शैल कंपनियां हैं. इनकी जितनी संपत्ति नहीं है, उससे ज्यादा इन कंपनियों ने कर्ज ले लिया."

विपक्षी दलों का गला घोंट रही है मोदी सरकार

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया "बीजेपी विपक्षी पार्टी का गला घोंटने में जुटी है. कांग्रेस के 31 साल पुराने एक मामले में आयकर विभाग ने नोटिस दिया और इसके बहाने कांग्रेस के अकाउंट सीज कर दिए. जबकि किसी भी पार्टी को इनकम टैक्स नहीं देना होता. इसके बाद भी सिर्फ कांग्रेस पार्टी को इनकम टैक्स ने नोटिस दिया है. आयकर विभाग ने इस मामले में 14 लाख का नोटिस दिया है, जबकि पैनाल्टी 210 करोड़ की लगाई गई है. कई लोग 1970 में लगाई इमरजेंसी और अभी की तुलना करते हैं. वह इमरजेंसी कानून के अंतर्गत की गई थी, लेकिन यह असंवैधानिक इमरजेंसी है. इसके माध्यम से ईडी, सीबीआई के जरिए पहले गला घोंटा जा रहा है और फिर वसूली की जा रही है."

ये खबरें भी पढ़ें...

फिर मैदान में दिग्विजय! राजगढ़ से सांसद का चुनाव लड़ना तय, रोडमल नागर से होगी जंग

दिग्विजय सिंह ने खुद कांग्रेसियों को कहा कायर, CAA, EVM पर फिर उठाए सवाल

देश के किसी भी कोने से चुनाव लड़ने को तैयार

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिग्विजय सिंह ने कहा "इतिहास में पहली बार हुआ है कि दो मौजूदा मुख्यमंत्री को जेल भेजा गया है. हेमंत सोरेन पर बीजेपी में आने का दबाव था. उन्होंने जेल जाना पसंद किया. केजरीवाल का कसूर इतना था कि नोटिस के बाद वह नहीं झुके, वे विपक्षी दलों के साथ मिल गए." कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में नेताओं के शामिल होने के मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह भय और लालच का मिश्रण है. ऐसे-ऐसे लोग, जिन्हें पार्टी में सब कुछ मिला, वे पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. इसके बाद भी कांग्रेस पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ेगी. खुद के चुनाव लड़ने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश ही नहीं, देश में कहीं से भी लड़ा दें, सभी जगह के लिए तैयार हूं." उधर, कमलनाथ के करीबी नेता दीपक सक्सेना के बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी उनसे बात हुई है, वे कहीं नहीं जा रहे.

Last Updated :Mar 22, 2024, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.