ETV Bharat / state

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज आएंगे बाड़मेर, कार्यक्रम में सीएम भजनलाल होंगे शामिल - Dhirendra Shastri in Barmer

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 1:10 PM IST

बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज बाड़मेर आएंगे. विश्व हिन्दू परिषद की ओर से होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में सीएम भजनलाल और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भी शामिल होंगे.

Dhirendra Krishna Shastri
बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

सोमवार को बाड़मेर आएंगे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बाड़मेर. बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहली बार बाड़मेर यात्रा पर आएंगे. सोमवार को होने वाले उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. बाबा बागेश्वर दरबार के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी मंच साझा करेंगे. बाबा बागेश्वर के बाड़मेर यात्रा को लेकर उनके अनुयायियों में जबरदस्त तरीके से खुशी छाई हुई है.

शहर के हाई स्कूल मैदान में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित आध्यात्मिक समाधान सत्र एवं आशीर्वचन समारोह को बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संबोधित करेंगे. वे स्थानीय श्रद्धालुओं एवं आमजन से आध्यात्मिक चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कार्यक्रम में शामिल होंगे. कैलाश चौधरी ने बाबा बागेश्वर का बाड़मेर पधारने के उपलक्ष्य में सभी क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है. कैलाश चौधरी ने कहा कि राष्ट्रहित एवं सनातन धर्म के प्रति बाबा बागेश्वर का समर्पण एवं सेवाभाव अद्भुत है.

पढ़ें: लक्ष्यराज सिंह पहुंचे बागेश्वर धाम, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से लिया आशीर्वाद, दिया मेवाड़ आने का न्यौता

विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री नेमीचंद ने बताया कि बाबा बागेश्वर धाम के महंत सोमवार को पहली बार बाड़मेर पहुंचेंगे. सोमवार शाम को शहर के हाई स्कूल मैदान में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित आध्यात्मिक समाधान सत्र एवं आशीर्वचन समारोह को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि बाबा बागेश्वर की बाड़मेर यात्रा को लेकर जोरो-शोरों से तैयारी चल रही है.

प्रवचन से ज्यादा बयानों से चर्चा में :

  • बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भाजपा नेता स्वामी प्रसाद लोधी के साथ भी कई दिनों तक जमकर वाद-विवाद चला था. हालांकि बीजेपी नेताओं के समझाने पर बाद में लोदी ने धीरेंद्र शास्त्री से माफी मांग ली थी.
  • पिछले साल उन्होंने क्रिसमस को लेकर कटनी में बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर यानी क्रिसमस-डे पर सांता क्लॉस को सांता कुंज भेज दिया जाए.
  • उन्होंने मार्च 2023 में समलैंगिकता पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि आजकल लड़के ही लड़कों से शादी कर रहे हैं. हद तो ये है कि भारत सरकार ने ऐसी शादी को मान्यता भी दे दी है.
  • जुलाई 2023 में उन्होंने महिलाओं पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा - मांग में सिंदूर नहीं, यानी प्लॉट खाली.
  • उन्होंने शाहरूख की पठान फिल्म बायकॉट करने का भी बयान जारी किया था.
  • अप्रैल 2022 में शास्त्री पर धार्मिक आधार पर हिंदुओं को भड़काने के आरोप लगे थे. बुलडोजर का प्रयोग कर हथियार उठाने की सलाह दी थी.
  • मई 2022 में मंच पर जब एक शख्स उनके पैर छू रहा था तो उन्होंने कहा - 'छूना नहीं, अछूत है हम.' इस तरह उन पर छुआछूत फैलाने के आरोप लगे.
Last Updated :Apr 8, 2024, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.