ETV Bharat / state

धमतरी में नशे का नेटवर्क ब्रेक, ओडिशा टू राजस्थान हो रही थी गांजे की सप्लाई

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 1, 2024, 4:46 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 6:29 PM IST

Drug network break in Dhamtari
ओडिशा टू राजस्थान हो रही थी गांजे की सप्लाई

dhamtari two peddlers arrested धमतरी की बोराई पुलिस ने 221 किलो गांजा जब्त किया है. गांजे की ये खेप छत्तीसगढ़ के रास्ते राजस्थान पहुंचाने की तैयारी थी. ganja seized

ओडिशा टू राजस्थान हो रही थी गांजे की सप्लाई

धमतरी: बोराई पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप जब्त की है. पुलिस की टीम आम दिनों की तरह बोराई चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान एक आयशर ट्रक आकर रुकी. ट्रक में बैठे दो लोगों से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दोनों का व्यवहार पुलिस को संदिग्ध नजर आया. पुलिस ने तुरंत आयशर ट्रक की चेकिंग की. जांच के दौरान पुलिस की टीम को ट्रक में छिपाकर रखा गया 221 किलो गांजा मिला. गांजे की कीमत 44 लाख 26 हजार है.

ओडिशा से राजस्थान ले जाया जा रहा था गांजा: धमतरी में गांजे की तस्करी लगातार हो रही है. पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वो राजस्थान के रहने वाले हैं. नशे का सामान लेकर वो ओडिशा से चले थे और उनको राजस्थान जाना था. गांजे के साथ जिन दो लोगों को पकड़ा गया है, उनमें अशोक शर्मा और जीवन लाल गुर्जर शामिल हैं. पुलिस ने दोनों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि गांजे की तस्करी से जुड़े कई तारों को आरोपी जोड़ सकते हैं.

अंतर्राज्यीय सीमा से होती है तस्करी: धमतरी जिले का एक हिस्सा ओडिशा से मिलता है. लंबे वक्त से तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर धमतरी में प्रवेश करते हैं. तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने पुलिस को कड़ी चौकसी के निर्देश दिए हैं. धमतरी एसपी ने कहा है कि ओडिशा के रास्ते से आने वाली गाड़ियों को जरुर चेक किया जाए. पुलिस लगातार नाकों पर चेकिंग कर रही है, बावजूद इसके गांजा तस्करी की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है.

कवर्धा पुलिस ने पकड़ा 5 करोड़ का गांजा, अनाज के साथ 334 किलो गांजा तस्करी
कवर्धा में गांजा तस्करी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 15 करोड़ के गांजा के साथ स्मगलर गिरफ्तार
ओडिशा का गांजा एमपी में थी खपाने की साजिश, धमतरी में दो तस्कर गिरफ्तार
Last Updated :Mar 1, 2024, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.