ETV Bharat / state

शाजापुर में चुनावी सामग्री लेकर मतदान दल हुए रवाना, 166 मतदान केंद्र संवेदनशील, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - Dewas Shajapur lok sabha election

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 1:03 PM IST

Updated : May 12, 2024, 1:59 PM IST

मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान होंगे. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं है. साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन ने रविवार को मतदान दलों को इवीएम और वीवीपैट मशीन लेकर रवाना मतदान केंद्रों की ओर रवाना कर दिया गया है. सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

DEWAS SHAJAPUR LOK SABHA ELECTION
ईवीएम और वीवीपैट मशीनें लेकर रवाना हुए मतदान कर्मी (ETV Bharat)

मतदान सामग्री लेकर बसों से निकला मतदान दल (ETV Bharat)

शाजापुर। प्रदेश की आठ सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होंगे. देवास संसदीय क्षेत्र में भी सोमवार को लोकसभा चुनाव का मतदान होगा. मतदान संपन्न करने के लिए 12 मई यानि रविवार को शाजापुर के आईटीआई मैदान से जिला प्रशासन ने मतदान दलों को ईवीएम एवं वीवीपैट के साथ रवाना किया है. बता दें कि लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा में 2306 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं शाजापुर जिले की तीन विधानसभा की बात करें तो यहां पर 835 मतदान और एक सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसके चलते अब जिले में 836 मतदान केंद्र हैं. इन सभी मतदान केंद्रों पर 13 मई की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा.

देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र में तैयारियां पूर्ण

देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभाओं के लिए रविवार को मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया. इन सभी विधानसभाओं में बनाए गए मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम व वीवीपैट मशीन लेकर मतदान दल रवाना हो गए हैं. 13 मई को देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि रविवार की सुबह आईटीआई ग्राउंड में शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल सामग्री लेने पहुंच चुके थे. जहां उन्हें मतदान सामग्री दी गई. जिसे जांचने के बाद काउंटर से ईवीएम पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध कराई गई. इसके बाद जीपीएस लगी बसों से मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए.

यहां पढ़ें...

शादी से पहले दूल्हा भाग जाए तो इसमें हमारी क्या गलती, मोहन यादव ने ली कांग्रेस पर चुटकी

रतलाम में सीएम मोहन यादव ने गदा घुमाकर विपक्ष को ललकारा, मेगा रोड शो के साथ थमा चुनावी शोर

कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान

शाजापुर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में 835 मतदान और एक सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसके चलते अब जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 836 हो गई है. इन मतदान केंद्रों में सोमवार 13 मई को सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. इनमें से 166 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. इसके अलावा 60 प्रतिशत यानि 501 मतदान केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे की नजर में रखा जाएगा.

Last Updated :May 12, 2024, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.