ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन कराने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बोले- इंडी गठबंधन को जनता ने नकारा - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 8:13 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

भाजपा प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल कर दिया. इस दौरान उनके साथ सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.

भाजपा प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल कर दिया.

फिरोजाबाद : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह ने नामांकन के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल कर दिया. इस दौरान सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. डिप्टी सीएम खुद गाड़ी ड्राइव कर मुख्यालय तक विश्वदीप सिंह को ले गए. इसके बाद ब्रजेश पाठक मीडिया से भी रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमला बोला.

डिप्टी सीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन का धरातल खिसक चुका है. आज तक वह संयुक्त रैली नहीं कर सके हैं. सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर औपचारिकता पूर्ण कर ली है. प्रथम चरण में जिन 102 सीटों के लिए मतदान हो रहा है, उनमें जनता जाति, धर्म और मजहब से उठकर भारतीय जनता पार्टी को वोट कर रही है और कमल का बटन दबा रही है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद चंद्रसेन जादौन का टिकट काटकर उनके स्थान पर ठाकुर विश्वदीप सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

तय कार्यक्रम के अनुसार ठाकुर विश्वदीप सिंह, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर सम्मुख अपना नामांकन पत्र पेश किया. इस दौरान डिप्टी सीएम मीडिया से भी रूबरू हुए और उन्होंने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में लोगों का बीजेपी के प्रति उत्साह है. हमारी जनता और कार्यकर्ताओं से बात हुई है. इसी उत्साह के कारण वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा. लोग जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर कमल को वोट दे रहे हैं.

कन्नौज : समाजवादी पार्टी हो गई डीरेल्ड

भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण शुक्रवार को पहुंचे. इस दौरान ब्रजेश पाठक ने कहा कि कन्नौज में सुब्रत पाठक को सभी वर्गो का वोट मिल रहा है. समाजवादी पार्टी डिरेल्ड हो गई है. उनके पास कोई नीति नहीं, कोई एजेंडा नहीं है.

कहा कि मोदी भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने जाति के नाम पर यादवों का वोट तो लिया पर उनके उत्थान के लिए कुछ नहीं किया, न उनको उचित सम्मान दिया. बीजेपी हर समाज की पार्टी है. एसपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कोई पूछे कि समाजवादी पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा तो निश्चित है कि अखिलेश का बेटा ही होगा. पर भाजपा में कोई भी हो सकता है. इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. वही समाजवादी पार्टी परिवारवादी पार्टी है. कहा कि अगर सुब्रत को जिताएंगे तो मोदी पीएम बनेंगे और भारत का झंडा विश्व पटल पर लहराएगा. धारा 370 पर बोलते हुए कहा कि लोग कहते थे कि काश्मीर में 370 को हाथ लगाया तो देश में खून की नदियां बह जाएंगी.

यह भी पढ़ें : PM मोदी बोले- अमरोहा ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता; शमी ने विश्वकप में सबके पसीने छुड़ाए - PM MODI Amroha VISIT

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर Polling Updates: पुलिसकर्मी पर प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आरोप, निर्वाचन आयोग से शिकायत - Lok Sabha Election 2024

Last Updated :Apr 19, 2024, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.