ETV Bharat / state

दिल्ली के नांगलोई स्थित एक होटल के बंद कमरे से दो शव बरामद, पुलिस को मिली संदिग्ध वस्तुएं

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 11, 2024, 7:31 AM IST

दिल्ली के नांगलोई इलाके में स्थित एक होटल के अंदर दो शख्स के शव मिले हैं. घटनास्थल से कई दवाइयों की बोतल और सुइयां भी मिली हैं. पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि ड्रग्स के ओवरडोज के कारण दोनों की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का असल कारण मालूम चलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके में एक होटल के अंदर दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. शनिवार को दोनों सख्स होटल के कमरे में मृत पाये गये. मृतकों की पहचान जितेश और सचिन के रूप में हुई है. नांगलोई पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है. पुलिस ने होटल के कमरे से कुछ नशीली दवाईयां भी बरामद किया है.

डीसीपी जिमी चिराम ने बताया की मामले की सूचना थी कि नांगलोई में स्थित एक होटल के तीसरी मंजिल पर एक कमरे में दो लोग मृत पाये गए हैं. पुलिस होटल पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा को जब खोला गया तो दो व्यक्तियों के शव मिले. इनमें जितेश पानीपत का रहने वाला निकला. जबकि दूसरा सचिन नांगलोई का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने बिहार के दो शार्प शूटर को दबोचा, हत्‍या के मामले में चल रहा था फरार

पुलिस को मौके पर दवा की कुछ बोतलें और सीरींज के साथ कुछ निडिल भी बिखरी हुई मिली. मोबाइल क्राइम टीम के साथ ही एफएसएल रोहिणी से भी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया. गवाहों के बयान दर्ज किये गये. शुरुआती जांच में पुलिस को ड्रग्स के ओवर डोज के कारण मौत की आशंका लग रही है. मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी.

डीसीपी ने कहा कि उस कमरे को लॉक कर दिया गया है. मौके पर मौजूद लोगों का बयान रिकॉर्ड किया गया है. नांगलोई पुलिस 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का पूरा खुलासा हो जाएगा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें : महज 10 हजार के लेनदेन विवाद में शख्स ने चचेरे भाई की चाकुओं से गोदकर ले ली जान

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके में एक होटल के अंदर दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. शनिवार को दोनों सख्स होटल के कमरे में मृत पाये गये. मृतकों की पहचान जितेश और सचिन के रूप में हुई है. नांगलोई पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है. पुलिस ने होटल के कमरे से कुछ नशीली दवाईयां भी बरामद किया है.

डीसीपी जिमी चिराम ने बताया की मामले की सूचना थी कि नांगलोई में स्थित एक होटल के तीसरी मंजिल पर एक कमरे में दो लोग मृत पाये गए हैं. पुलिस होटल पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा को जब खोला गया तो दो व्यक्तियों के शव मिले. इनमें जितेश पानीपत का रहने वाला निकला. जबकि दूसरा सचिन नांगलोई का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने बिहार के दो शार्प शूटर को दबोचा, हत्‍या के मामले में चल रहा था फरार

पुलिस को मौके पर दवा की कुछ बोतलें और सीरींज के साथ कुछ निडिल भी बिखरी हुई मिली. मोबाइल क्राइम टीम के साथ ही एफएसएल रोहिणी से भी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया. गवाहों के बयान दर्ज किये गये. शुरुआती जांच में पुलिस को ड्रग्स के ओवर डोज के कारण मौत की आशंका लग रही है. मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी.

डीसीपी ने कहा कि उस कमरे को लॉक कर दिया गया है. मौके पर मौजूद लोगों का बयान रिकॉर्ड किया गया है. नांगलोई पुलिस 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का पूरा खुलासा हो जाएगा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें : महज 10 हजार के लेनदेन विवाद में शख्स ने चचेरे भाई की चाकुओं से गोदकर ले ली जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.