ETV Bharat / state

कृष्णानगर ज्वेलरी लूट: 2000 सीसीटीवी खंगाले, दिल्ली से यूपी तक दौड़ी पुलिस तब जाके हत्थे चढ़े लुटेरे - Krishna nagar jewellery loot

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 18, 2024, 8:40 AM IST

कृष्णानगर ज्वेलरी लूट
कृष्णानगर ज्वेलरी लूट

krishna nagar jewellery loot: कृष्णा नगर पुलिस ने ज्वेलरी शॉप और गोल्ड टेस्टिंग सेंटर में हुई लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने बहुत शातिर तरीके से इस लूट को अंजाम दिया था लेकिन पुलिस 2000 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर इन बदमाशों तक पहुंची थी.

नई दिल्ली: कृष्णा नगर इलाके के जय पारस ज्वेलरी शॉप और गोल्ड टेस्टिंग सेंटर में हुई लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. कृष्णा नगर पुलिस ने 25 किलोमीटर के दायरे में लगे 2000 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर एक महिला समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस ,एक मोटरसाइकिल,स्कूटी, लूटी गई ज्वेलरी और मोबाइल बरामद हुआ है.

शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी सुनील मलिक, गुड्डू और मेरठ निवासी बबीता के तौर पर हुई है. बबीता आरोपी सुनील मलिक की सास है.

शाहदरा जिला की डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 6 अप्रैल को कृष्णा नगर के जय पारस ज्वेलरी शॉप व सोने की टेस्टिंग सेंटर में लूटपाट की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित ज्वेलर ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे वह अपने पिता के साथ शॉप में मौजूद थे. तभी दो हथियारबंद बदमाश शॉप में दाखिल हुए. हथियारों के बल पर उन्होंने उनके और उनके पिता के हाथ पैर बांधकर कोने में बैठा दिया, विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की, गल्ले में रखा 1 लाख कैश, 200 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी, 1200 ग्राम सिल्वर ज्वेलरी लूट कर ले गए.

इस बीच मनोज नाम का शख्स उनकी दुकान में ज्वेलरी टेस्टिंग कराने के लिए पहुंचा, बदमाशों ने उसके भी हाथ पैर बांधकर उसके पास मौजूद डेढ़ लाख रुपया कैश, एक मोबाइल ,12 ग्राम गोल्ड लूट लिया और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी लेकर फरार हो गए.

इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई कृष्णा नगर थाने के एसएचओ मुकेश राणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने एक घटनास्थल के आसपास से 25 किलोमीटर के दायरे में लगे 2000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला, घटना के समय इलाके में सक्रिय मोबाइल नंबर की जांच की गई, लोकल इंटेलीजेंस की मदद ली गई तमाम प्रयासों के बाद आरोपियों की पहचान हो गई. टीम को सूचना मिलेगी लूटपाट में शामिल सुनील के साले की शादी हाल ही में हुई है और वह अपने साले और उसकी पत्नी के साथ मुजफ्फरपुर के सौटा गांव में जाने वाला है.

इस जानकारी के बाद तीन टीमों का गठन किया गया. टीम ने सौटा गांव की घेराबंदी की. सुनील जैसे ही कार से सौटा गांव पहुंचा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, बाइक और स्कूटी बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें-नोएडा में यूनिवर्सिटी के पास पनप रहा क्राइम, पुलिस ने एक्शन के लिए 23 छात्रों के नाम विश्वविद्यालय को भेजे

सुनील ने पूछताछ में बताया कि लूटी गई ज्वेलरी को उसने अपनी सास को दे दिया था ,11 अप्रैल को साले की शादी होने वाली थी, उसकी सास ने इलाके के एक जोहरी को गहने बेच दिये. इस खुलासे के बाद सुनील की सास बबिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बबिता की निशानदेही पर बेची गई ज्वेलरी बरामद कर ली गई. आगे की पूछताछ में सुनील ने बताया कि लूट की पूरी वारदात को उसने अपने दो साथी विकास तोमर और गुड्डू के साथ मिलकर अंजाम दिया था. गुड्डू के ठिकाने पर छापेमारी की गई और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल विकास तोमर की तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश पेशेवर अपराधी हैं और दोनों कुख्यात अमित उर्फ भूरा गैंग के सक्रिय सदस्य है. सुनील के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट समेत आठ मामले दर्ज हैं जबकि गुड्डू के खिलाफ भी हत्या, हत्या के प्रयास और लूटपाट के चार मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- बदमाशों को बर्दाश्त नहीं हुई 'ठंडा पानी' की धमकी, इंस्टाग्राम पर रील देखी और चाकू से गोदकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.