नोएडा में यूनिवर्सिटी के पास पनप रहा क्राइम, पुलिस ने एक्शन के लिए 23 छात्रों के नाम विश्वविद्यालय को भेजे - crime in noida university area

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 18, 2024, 6:38 AM IST

नोएडा में क्राइम.

नोएडा स्थित एक विश्वविद्यालय के पास कुछ छात्र मनमानी कर रहे हैं. आए दिन मारपीट जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं. इसे संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर 23 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर-125 स्थित विश्वविद्यालय के पास मारपीट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नोएडा पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है.
अब इस मामले में नोएडा पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र भेजकर पिछले दिनों मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में शामिल रहे 23 छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए कहा है.

तय समय के अंदर कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई करेगी. वहीं, प्रबंधन को पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी को दुरुस्त करने के लिए भी कहा गया है. पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को पत्र लिखकर आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस का कहना है विश्वविद्यालय परिसर के अंदर 600 से अधिक गाड़ियों को पार्क करने की क्षमता है, पर जटिल नियमों के चलते छात्र कार पार्किंग में खड़े करने की बजाय सड़क के किनारे पार्क कर देते हैं. सड़कों के किनारे खड़े वाहनों से यातायात संबंधी परेशानी तो होती ही है, कई बार यही वाहन विवाद की वजह भी बन जाते हैं.

पुलिस एमिटी के आसपास लगातार अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है. वाहनों का चालान करने का काम पुलिस की ओर से किया जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में निजी विश्वविद्यालय के आसपास के 15 से अधिक मारपीट के वीडियो वायरल हुए हैं. इनमें पांच मामलों में नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इन पांच मुकदमे में विश्वविद्यालय में पढऩे वाले 23 छात्रों को नामजद किया गया है या इनका नाम जांच में आया है.

नोएडा के एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार सिंह ने निजी विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर को पत्र भेजकर 23 छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने लिए कहा है., यहां कार सड़क पर खड़ी करने के दौरान ही अक्सर किसी न किसी बात पर मारपीट की घटनाएं होती हैं. वहीं, एमिटी के चारों तरफ दीवार पर सीसीटीवी लगवाने के लिए भी पुलिस ने कहा है. विश्वविद्यालय की सुरक्षा को लेकर सिक्योरिटी एजेंसी के बीच बेहतर समन्वय कराने की बात भी कही गई है. निजी विश्वविद्यालय की सुरक्षा को लेकर तीन प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी काम करती है. विश्वविद्यालय के आसपास वाहनों से स्टंट करने के वीडियो भी नियमित अंतराल पर वायरल होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.