ETV Bharat / state

अगर पार्टियां चुनाव बाद की योजनाओं के लिए मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन करती हैं तो सख्त कार्रवाई करें, दिल्ली पुलिस को आयोग की चिट्ठी - Delhi Poll Body Urges Police

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 5:28 PM IST

दिल्ली चुनाव आयोग ने पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से कहा कि अगर चुनाव के बाद कोई भी राजनीतिक दल किसी योजना के लिए मतदाताओं के पंजीकरण में शामिल पाया जाता है, तो उस पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.

निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दिल्ली निर्वाचन आयोग ने पुलिस से चुनाव बाद की किसी भी योजना के लिए मतदाताओं के पंजीकरण में शामिल राजनीतिक दलों और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है. 11 मई को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को लिखे एक पत्र में ऐसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों और जिला पुलिस को सक्रिय और अधिक सतर्क रहने के लिए कहा गया.

पत्र में कहा गया था कि दिल्ली चुनाव कार्यालय को "कुछ" राजनीतिक दलों द्वारा सर्वेक्षण की आड़ में चुनाव के बाद लाभार्थी-उन्मुख योजनाओं के लिए "मतदाता पंजीकरण" करने की शिकायतें मिली. इसमें कहा गया कि ऐसी पार्टियां अपनी संभावित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मतदाताओं से मैन्युअल या डिजिटल तरीके से फॉर्म भरने के लिए कह रही हैं. इतना ही नहीं कुछ राजनीतिक दलों और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ लाभार्थी-उन्मुख योजनाओं के लिए व्यक्तियों को पंजीकृत करने और संभावित व्यक्तिगत लाभों का विवरण देने वाले पर्चे के रूप में गारंटी कार्ड वितरित करने के साथ-साथ मतदाताओं के नाम, उम्र जैसे विवरण मांगने की शिकायतें भी प्राप्त हुई थी.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी के कथित सांप्रदायिक भाषणों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग वाली याचिका खारिज

आयोग ने कहा कि इन शिकायतों के सदेह पर दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है. पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देने को कहा है. निर्वाचन आयोग ने यह भी सुझाव दिया कि पुलिस जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 127ए और 123(1) और भारतीय दंड संहिता की धारा 171 (बी) के तहत योजना के लिए मतदाताओं के पंजीकरण में शामिल राजनीतिक दलों और उनके कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई कर सकती है. बता दें, दिल्ली में सात लोकसभा सीटें हैं और यहां छठे चरण में 25 मई को मतदान होने वाला है. नतीजे 4 जून को आएंगे.

ये भी पढ़ें : हम निर्वाचन आयोग के काम का प्रबंधन नहीं कर सकते, जानें दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐसा क्यों कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.