ETV Bharat / state

हम निर्वाचन आयोग के काम का प्रबंधन नहीं कर सकते, जानें दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐसा क्यों कहा - PM Modi speech case

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 10, 2024, 9:17 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने साफ कहा कि हम चुनाव आयोग के काम का प्रबंधन नहीं कर सकते हैं. अदालत पीएम मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी. मोदी पर कथित तौर पर सांप्रदायिक भाषण देने का आरोप है.

दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि वो निर्वाचन आयोग के काम का प्रबंधन नहीं कर सकता है. जस्टिस सचिन दत्ता की बेंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर सुनवाई के दौरान ये टिप्पणी की. मामले की अगली सुनवाई 13 मई को होगी. याचिका शाहीन अब्दुल्ला, अमिताभ पांडे और देव मुखर्जी ने दायर किया है.

शुक्रवार को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वकील निजाम पाशा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 21 अप्रैल को बांसवाड़ा राजस्थान में अपने भाषणों में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार में आ गई तो उनकी संपत्ति उन्हें बांट देगी, जिन्हें ज्यादा बच्चे हैं या जो घुसपैठिये हैं. इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है या नहीं ये कौन तय करेगा? निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक संस्था है और हम उसके काम का प्रबंधन नहीं कर सकते हैं.

सुनवाई के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से पेश वकील सुरुचि सूरी ने कहा कि आयोग ने शिकायतें मिलने के बाद सत्ताधारी दल को नोटिस जारी किया है और 15 मई तक उसका जवाब आने की संभावना है. जवाब आने के बाद कोई कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से आदर्श आचार संहिता से संबंधित साक्ष्य लाने को कहा.

यह भी पढ़ेंः द‍िल्‍ली में वोटिंग के दिन बूथ से घर तक जाने के लिए मिलेगी फ्री बाइक राइड, जानें- कैसे मिलेगा फायदा

याचिका में प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश के सागर में दिए गए भाषण का जिक्र किया गया है, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस पार्टी ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया. याचिका में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग को बड़ी संख्या में लोगों ने शिकायतें की, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई. निर्वाचन आयोग ने एक तरफ के चंद्रशेखर राव, आतिशी, दिलीप घोष और दूसरे राजनेताओं को नोटिस जारी किया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नोटिस तक जारी नहीं किया और जो नोटिस जारी भी किया गया वो बीजेपी अध्यक्ष को. याचिका में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषणों का भी जिक्र किया गया है.

यह भी पढ़ेंः कोई 5वीं पास तो कोई कक्षा सात तक ही पढ़ा! दिल्ली के वो उम्मीदवार जो पढ़ाई में रहे फिसड्डी, इन सीटों पर लड़ रहे चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.