ETV Bharat / state

केजरीवाल के चुनावी घोषणा पत्र पर दिल्ली भाजपा का तंज, वीरेंद्र सचदेवा ने बताया झूठ की गारंटी - BJP taunt on Kejriwal manifesto

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 12, 2024, 8:19 PM IST

delhi bjp reaction on Kejriwal manifesto: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आकर रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए आप का मेनिफेस्टो जारी किया. इसमें बिजली शिक्षा, किसान, शिक्षा स्वास्थ्य जैसे कई अहम मुद्दों पर कई ऐलान किया. केजरीवाल के इस मेनिफेस्टो को दिल्ली बीजेपी ने झूठ की गारंटी करार दिया है. कहा है कि केजरीवाल की बातों में दिल्ली की जनता नहीं आने वाली है.

केजरीवाल के चुनावी घोषणा पत्र पर दिल्ली भाजपा बोली
केजरीवाल के चुनावी घोषणा पत्र पर दिल्ली भाजपा बोली (ETV BHARAT REPORTER)

केजरीवाल के चुनावी घोषणा पत्र पर दिल्ली भाजपा बोली (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी जारी की है. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी इसे झूठ की गारंटी करार दे रही है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बताएं कि आज वह रोजगार देने की बात कर रहे हैं. अब तक उन्होंने दिल्ली के कितने युवाओं को रोजगार दिया है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल यह बताएं कि वह किसानों की बात कर रहे हैं. अब तक दिल्ली के कितने किसानों को किसान का दर्जा दिया गया है.

अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएगी आज दिल्ली का नाम पूरे विश्व में इन्होंने खराब कर दिया. क्योंकि दिल्ली के तमाम ऐसे विभाग है, जिसमें सिर्फ घोटाले ही घोटाले हैं. केजरीवाल ने कहा कि उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. आज इसीलिए वह देश विरोधी लोगों से चंदा ले रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने अपने घोषणा पत्र में फ्री बिजली का वादा किया है. कितने लोगों को दिल्ली में फ्री बिजली मिल रही है. सबसे ज्यादा महंगी बिजली दिल्ली में है. इसके अलावा उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनाने का दावा किया है. 900 मोहल्ला क्लीनिक बनाने की बात कही थी. दिल्ली में कितने मोहल्ला क्लीनिक है और आप सबको पता है कि मोहल्ला क्लीनिक में क्या होता है? फर्जी टेस्टिंग हो रही है.

ये भी पढ़ें : केजरीवाल की 10 गारंटीः देशभर में मुफ्त बिजली, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा देंगे, हमारे पास दिल्ली का एक्सपीरियंस

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में नए स्कूलों की बात करते हैं. कितने स्कूल बनाए हैं? सिर्फ उनकी डेंटिंग पेंटिंग की है. इसके अलावा इन्हें अस्पताल बनाने की बात कही है. जबकि, हाईकोर्ट ने भी फटकार लगाई थी कि दिल्ली के एनजेपी जैसे बड़े अस्पतालों में एमआरआई मशीन नहीं है. एक-एक महीने एक साल की डेट मिल रही है. ऐसे में केजरीवाल केवल झूठी गारंटी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें : मीटिंग में केजरीवाल बोले- 'मैं जेल में था, सरकार गिराने की कोशिश हुई, आप एकजुटे रहे' भावुक हुए विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.