ETV Bharat / state

केजरीवाल को ED के नौवें नोटिस पर बीजेपी का आप पर हमला, कहा सीएम जब सच्चे हैं तो दें जवाब

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 17, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 2:31 PM IST

केजरीवाल को ED के मिले नौवें नोटिस पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
केजरीवाल को ED के मिले नौवें नोटिस पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

BJP reaction on ED 9th notice to Kejriwal :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने 9वीं बार समन भेजा है और उन्हें 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है. इस मामले पर जहां आप पार्टी इसे बीजेपी की साजिश बता रही हैं, वहीं दिल्ली बीजेपी 9वें समन पर सीएम केजरीवाल को पेश होने की नसीहत दे रहें हैं.

केजरीवाल को ED के मिले नौवें नोटिस पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर समन भेजा है. यह 9वीं बार है जब केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्हें 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है. पिछले समन पर पेश नहीं होने के मामले में उन्हें शनिवार को ही दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिली है. इसको लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं उन्होंने कहा है कि सब कुछ केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है. वहीं मंत्री आतिशी के आरोपों का जवाब देते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी अपने प्रतिक्रिया दी है.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि जब आपने कुछ किया नहीं है तो फिर आप लोगों को डर क्यों लग रहा है ? वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि ईडी के समन का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है दिल्ली के मुख्यमंत्री को पहले से ही नोटिस भेजे जा रहे हैं. लेकिन वो पेश नहीं हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसी ने पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए. इसके बाद एजेंसी ने उन्हें 21 नवंबर, 3 जनवरी,18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी और 4 मार्च को समन भेजा था. सीएम केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए और केंद्र सरकार पर एजेंसी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया. सबको पता है कि अगर शराब आबकारी नीति इतनी ही अच्छी थी तो आपने उसे बदला क्यों. शराब आबकारी नीति तो छोटा घोटाला है उससे भी बड़ा घोटाला दिल्ली जल बोर्ड में हुआ है.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता सब जानती है कि किस प्रकार से शराब आबकारी घोटाला आम आदमी पार्टी ने किया है जिसके मुखिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है. इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री जेल में बंद है. उनकी पार्टी के सांसद जेल में है उन्हें बेल नहीं मिल पाया है और खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमानत पर बाहर घूम रहे है. अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री इतने ही ईमानदार है ईडी के प्रश्न का जवाब देना पड़ेगा और वो उससे भाग नहीं सकते हैं. दिल्ली में शराब घोटाला जल बोर्ड घोटाला, पैनिक बटन घोटाला, दिल्ली में तमाम ऐसे घोटाले आप की सरकार में हुए है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सबका जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ें : ईडी के समन पर भड़की आतिशी, कहा- चुनाव से पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी है मकसद

वहीं, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि आतिशी तो प्रेस कांफ्रेंस करके कह रही हैं कि अरविंद केजरीवाल को नया समन मिला है वह जमानत पर है. आतिशी की बात से तो ऐसा लग रहा है कि केजरीवाल सेना के फाइटर हो लेकिन केजरीवाल घोटालेबाज है बेईमान है क्रिमिनल है और जमानत एक क्रिमिनल को मिली है. सिरसा ने आतिशी को टारगेट करते हुए कहा कि वो कह रहीं है कि अब तो बीजेपी वालों के मुंह बंद हो गए. सिरसा ने कहा कि आप लोग एक बेईमान और एक लुटेरे को डिफेंड कर रही हो. सिरसा ने जल बोर्ड घोटाले को लेकर आप पार्टी और सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें :दिल्ली शराब घोटाले मामले में ED का सीएम केजरीवाल को 9वां समन, 21 मार्च को किया तलब

Last Updated :Mar 17, 2024, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.