ETV Bharat / state

विधानसभा में एलजी ने गिनाई दिल्ली सरकार की उपलब्धियां, भाजपा विधायकों ने किया हंगामा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2024, 1:18 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 1:31 PM IST

delhi assembly budget session: दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरूआत हो चुकी है. दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 से 20 फरवरी तक चलेगा. उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा के पांच विधायकों को सदन से बाहर कर दिया गया है. साथ ही सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत गुरुवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण से हुई. उपराज्यपाल का अभिभाषण करीब 30 मिनट का हुआ, जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई उपलब्धियों को बयां किया. लेकिन उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जब वे सरकार की उपलब्धियां को बता रहे थे, तब बीच-बीच में बीजेपी के विधायकों ने केजरीवाल सरकार की योजनाओं का विरोध किया. इस दौरान उपराज्यपाल को बीच-बीच में नौ बार अपना भाषण रोकना पड़ा.

विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कई बार हस्तक्षेप करते हुए भाजपा विधायकों को शांत होने के लिए कहा. लेकिन जब उनकी बात नहीं मानी गई तब विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी को छोड़ सभी विधायकों को मार्शल द्वारा बाहर निकाल दिया गया. करीब आधे घंटे के अभिभाषण के दौरान 9 बार विधानसभा में बीजेपी के विधायकों के हंगामें की वजह से उपराज्यपाल को अपना भाषण थोड़ी-थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. सरकार की उपलब्धियां को लेकर शोरशराब किया. उपराज्यपाल ने कहा कि कई बाधाओं के बाद भी केजरीवाल सरकार ने अच्छे काम किए और उन्होंने सरकार की तारीफ की.

उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली की आर्थिक बुनियाद मजबूत है और अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्र की वृद्धि दर काफी संतोषजनक रही है. राष्ट्रीय स्तर पर सकल घरेलू उत्पाद में 7.2 फीसद की तुलना में 2022-23 में दिल्ली की अर्थव्यवस्था में 9.8 फीसद का विस्तार हुआ. उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में 78,800 करोड रुपए बजट में से 43,700 करोड रुपए विभिन्न विकासात्मक योजनाओं, कार्यक्रमों और पूंजीगत परियोजनाओं के लागू करने में आवंटित किया गया. दिल्ली की अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी लगभग 85 फीसद है जो अर्थव्यवस्था की शक्ति का प्रमाण है.

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र

ये भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायकों पर गलत तथ्य पेश करने का लगा आरोप, अब प्रिविलेज कमेटी करेगी जांच

शिक्षा क्षेत्र की उपलब्धियों को बताते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि 10 वीं और 12 वीं में शानदार नतीजा आया. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 15 नए सरकारी स्कूल खोले गए और 19 स्कूलों में विज्ञान स्ट्रीम की पढ़ाई शुरू की गई. दिल्ली खेल विश्वविद्यालय के काम शुरू होने और दिल्ली के 11 खिलाड़ियों द्वारा चीन में आयोजित एशियाई खेलों में 11 पदक जीतने की उपलब्धियां का भी उपराज्यपाल ने अपनी भाषण में जिक्र किया. दिल्ली में कई अंडरपास, फ्लाईओवर, से संबंधित योजना का ज़िक्र उपराज्यपाल ने किया. सुरक्षा के मद्देनजर पूरी दिल्ली में 1,35,500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. दिल्ली से वसई दारापुर में नजफगढ़ नाले पर पुल का निर्माण पूरा हो गया है. सराय काले खान से मयूर विहार तक बारापुला फेज तीन एलिवेटेड रोड और आश्रम फ्लाईओवर से डीएनडी फ्लाईओवर तक विस्तार का काम पूरा होने वाला है. उपराज्यपाल ने कहा कि सरकार ने 15 हज़ार नई पाइपलाइन बिछाई. चंद्रावल औऱ वजीराबाद की वाटर ट्रीटमेंट प्लांट योजना पूरी होने वाली हैं.गर्मी के दिनों में भी 950 एमजीडी से अधिक पानी की आपूर्ति की गई. पिछले 8 वर्षों में दिल्ली में बिजली की दरें नहीं बढ़ाई गई.

सामाजिक सुरक्षा और कल्याण क्षेत्र में वृद्धावस्था सहायता योजना के तहत 4.08 लाख को पेंशन दी गयी है. एक लाख से ज्यादा लोगों को विशेष आवश्यक पेंशन का भुगतान किया गया है. 3.50 लाख संकटग्रस्त महिलाओं को भी वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए कार्यों के जिक्र करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य में बहुत शानदार काम हुआ. 38 मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, 537 मोहल्ला क्लिनिक बनाये गए. नए अस्पतालों में 12 हजार नए बेड जोड़े जाएंगे. दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी सबसे अधिक है सरकार ईमानदारी से जुड़े मजदूरों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं.

ऊर्जा क्षेत्र के कार्यों का ज़िक्र करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक फ्री बिजली, 201 से 400 तक यूनिट वालों को सब्सिडी मिल रही है. वर्ष 2023 में बिजली की अधिकतम मांग बढ़कर 7438 मेगावाट हो गई और इसे शून्य लोड शेडिंग के साथ सरकार ने सफलतापूर्वक पूरा किया.

ये भी पढ़ें : किसानों के रेल रोकने का ऐलान करने के बाद सतर्क हुए रेलवे के अधिकारी, लाखों यात्री हो सकते हैं प्रभावित

परिवहन क्षेत्र के कार्यों के बारे में कहा कि डीटीसी में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या लगातार जोड़ी जा रहीं हैं. महिलाओं को हल्के मोटर वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पर्यावरण बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार की हरित और स्वच्छ दिल्ली के लिए प्रतिबद्धता का ज़िक्र भी अभिभाषण में किया. वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लगातार व्यापक प्रयास, वायु की गुणवत्ता मापने के लिए 40 एयर क्वालिटी मोनिटरिंग स्टेशन की स्थापना आदि की बात कही. धूल प्रदूषण को कम करने के लिए पूरी दिल्ली में मैकेनिकल रोड स्वीपर और वाटर स्प्रिंकलर तथा एंटी-स्मॉग गन तैनात किए गए हैं.

एलजी ने कहा कि वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार की दिशा में सरकार के प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. वायु गुणवत्ता के अच्छे दिनों की संख्या 2018 में 157 से बढ़कर 2023 में 206 हो गई है. यमुना नदी में गिरने वाले 22 प्रमुख नालों को इंटरसेप्टर सीवर परियोजना में कवर किया गया है और उनके कमान क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले उप- नालों के प्रवाह को रोक कर उपचारित किया गया है. 78 फीसद अनधिकृत कॉलोनियां भी सीवरेज सिस्टम से जोड़ी गयी हैं. दिल्ली सरकार द्वारा मिशन मोड में सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिए विशेष कार्यबल का गठन किया गया है और व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है, इसका भी ज़िक्र उपराज्यपाल ने किया. दिल्ली में हरित क्षेत्र 342 वर्ग किलोमीटर हो गया है जो 23.06 फीसद क्षेत्र को कवर करता है.

अंत में उपराज्यपाल ने कहा कि यह सारी पहल सतत विकास को दर्शाती है. दिल्ली विदेशी और घरेलू पर्यटकों के लिए के लिए हॉटस्पॉट है. "देखो मेरी दिल्ली" मोबाइल एप शुरू किया है. G 20 के सफल आयोजन की मेजबानी की है. दिल्ली सरकार अपने नागरिकों के साथ-साथ आगंतुकों की हर आवश्यकता पूरी करने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, पहली बार आतिशी पेश करेंगी बजट

Last Updated : Feb 15, 2024, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.