ETV Bharat / state

एक ही कमरे में मिले भाई-बहन के शव, आत्महत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी - brother and sister suicide

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 7:45 AM IST

चंदौली में भाई बहन के सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक ही कमरे में दोनों के शव पड़े मिले. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

सीओ अनिरुद्ध सिंह ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जायसवाल स्कूल के समीप भाई व बहन के सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घर में एक ही कमरे में दोनों के शव मिले. पुलिस के अनुसार दोनों ने आत्महत्या की है. वे मानसिक रूप से बीमार थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

40 वर्षीय गुड़िया गुप्ता अपने 45 वर्षीय भाई राजू गुप्ता के साथ जायसवाल स्कूल के पीछे निजी मकान में रहती थी. माता-पिता की मौत तकरीबन 8 वर्ष पहले हो चुकी है. राजू गुप्ता और उसके भाई की शादी नहीं हुई. जबकि, बहन गुड़िया की शादी के बाद तलाक भी हो चुका था. घर के ऊपरी मंजिल के कमरे में राजू और गुड़िया का शव पड़ा मिला. मृतक का भाई नीचे ही रहता था. लेकिन, उसे इस बात की जानकारी नहीं हो पाई.

इसे भी पढ़े-नमाज अदा करने के बाद कारोबारी ने मस्जिद में की आत्महत्या, वजह जानने में जुटी पुलिस - Varanasi News

पुलिस के अनुसार वह मानसिक रूप से कमजोर है. गुड़िया और राजू ने गुरुवार को ही आत्महत्या कर ली थी. पुलिस के अनुसार पड़ोस का एक व्यक्ति राजू को ढूंढता हुआ आया और ऊपर कमरे में गया तो दोनों का शव देखकर सन्न रह गया. जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया. मृतक तीन भाई थे. एक भाई परिवार के साथ अलग रहता है.

घटना की जानकारी मिलते ही, मुगलसराय कोतवाली पुलिस के अलावा सीओ अनिरुद्ध सिंह भी मौके पर पहुंच गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम इस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

यह भी पढ़े-झगड़ा होने के बाद रेलवे कर्मचारी ने दूसरी पत्नी के साथ की आत्महत्या, बच्चों से सुबह स्कूल छोड़ने का वादा रह गया अधूरा - GORAKHPUR NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.