ETV Bharat / state

लखनऊ के विधायक आवास के गैराजों में कहां से आकर बस गए लोग? पुलिस व LIU ने शुरू की गोपनीय जांच - Darulshafa MLA Residence Lucknow

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 1:15 PM IST

राजधानी लखनऊ के दारुलशफा विधायक आवास में विधायकों को (Garage in Darulshafa MLA residence) आवंटित गैराजों में अनाधिकृत दुकानें चलने के मामले में एलआईयू ने जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज थाना अंतर्गत दारुलशफा विधायक आवास में विधायकों को आवंटित किए गए गैराजों में अनाधिकृत दुकानें चला रहे लोगों से खतरा का अंदेशा जताते हुए लखनऊ पुलिस ने राज्य संपत्ति विभाग और एलआईयू को रिपोर्ट भेजी है. पुलिस के मुताबिक, विधायकों के 109 गैराज में बीते कई वर्षों में अचानक लोग रहने आ गए हैं, जो चिंता का विषय है. इतना ही नहीं इन लोगों ने लखनऊ का ही पहचान पत्र भी बनवा लिया है, जिसके बाद एलआईयू ने अपनी जांच शुरू कर दी है.




हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक, दारुलशफा विधायक आवास में कुल 109 विधायकों के 109 ही गैराज हैं. इन गैराजों में धीरे धीरे बिहार और पश्चिम बंगाल से थोड़ी थोड़ी संख्या में विशेष समुदाय के लोग आकर रहने लगे हैं. जिसके बाद यह संख्या लगातार बढ़ रही है. इतना ही नहीं इन गैराजों में दुकान खोलकर यहां पश्चिम बंगाल व बिहार से और भी संदिग्ध लोगों को लाकर बसाया जा रहा है. यह सुरक्षा के लिहाज से खतरा है ही, साथ ही इन्होंने लखनऊ का ही पहचान पत्र बनवाकर अपनी असल पहचान भी छुपा ली है.


हजरतगंज पुलिस के मुताबिक, इसको लेकर राज्य संपत्ति विभाग और लोकल इंटेलिजेंस विभाग को जांचकर अपनी रिपोर्ट दी गई है. जिसके बाद हजरतगंज पुलिस की इस रिपोर्ट को एलआईयू ने बेहद गम्भीरता से लिया है. उनकी टीम विधायक आवास के गैराज में रहने वाले लोगों की जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई है. हालांकि, इस दौरान यहां रहने वाले लोगों के पास मौजूद आधार कार्ड में लखनऊ का पता दर्ज होने पर उनके असल निवास के सत्यापन करने में एलआईयू टीम को समस्या आई है. ऐसे में अब एलआईयू गोपनीय तरीके से यहां रहने वाले लोगों पर नजर रख रही है.

यह भी पढ़ें : विधायक आवास के बाहर फायरिंग, 8 पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें : भगोड़े अब्बास अंसारी पर कार्रवाई, विधायक आवास पर लखनऊ पुलिस ने चस्पा किया नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.