ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर, हाईवे और सुरंग मरम्मत पर जुटा PWD, भटवाड़ीसैंण में स्लाइड जोन का ट्रीटमेंट जारी - Kedarnath Yatra Preparations

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 8, 2024, 9:15 PM IST

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

Kedarnath Yatra Preparations केदारनाथ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को हाईवे पर किसी समस्या से ना जूझना पड़े, इसको लेकर डेंजर प्वाइंटों का ट्रीटमेंट किया जा रहा है.

रुद्रप्रयाग: आगामी 10 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोल दिए जाएंगे. यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है. केदारनाथ धाम में बर्फ सफाई के बाद अब पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं. केदारनाथ हाईवे पर बने स्लाइड जोन का ट्रीटमेंट किया जा रहा है, जिससे बरसात के समय तीर्थयात्रियों को मुसीबतों से नहीं गुजरना पड़ेगा. हाईवे पर ट्रीटमेंट कार्य होने से राहगीरों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं.

संगम सुरंग का ट्रीटमेंट: केदारनाथ हाईवे के संगम स्थित सुरंग का ट्रीटमेंट का कार्य एक माह तक चलेगा, जिससे लोगों का आवागमन जवाड़ी बाईपास से हो रहा है तो भटवाड़ीसैंण के पास कई सालों से परेशान कर रहे स्लाइड जोन के कार्य के दौरान लोगों को घंटों जाम से भी जूझना पड़ रहा है. 60 मीटर लंबी सुरंग के अंदर पहले दोनों साइट पत्थरों की दीवार के साथ ही ऊपरी सतह पर सीमेंट की ईटें लगाई गई थी, जिससे ईटें छटकने से बार-बार दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी. 20 मार्च से एनएच लोनिवि ने एक बार फिर सुरंग का ट्रीटमेंट कार्य शुरू कर दिया है. वाहनों के साथ आम राहगीरों की आवाजाही के लिए सुरंग को एक माह के लिए पूर्ण रूप से बंद किया गया है.

दो शिफ्ट पर चल रहा मरम्मत कार्य: सुरंग के ट्रीटमेंट के लिए सुरंग के ऊपरी हिस्से में लगी ईंटें और दोनों साइटों की दीवारों को पूरी तरह हटाया गया. ताकि नए फिनिशिंग के साथ सुरंग को तैयार किया जा सके. सुरंग पर रात दिन दो शिफ्टों में कार्य किया जा रहा है. ताकि केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पूर्व सुरंग को आवाजाही के लिए तैयार किया जा सके. सुरंग बंद होने से नैल, जागतोली, माई की मंडी, जवाड़ी सहित भरदार एवं केदारघाटी की जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों की आवाजाही जवाड़ी बाईपास होकर 5 किमी अतिरिक्त दूरी तय मुख्य बाजार पहुंच रहे हैं.

भटवाड़ीसैंण में स्लाइड जोन का ट्रीटमेंट: इसके अलावा हाईवे के भटवाड़ीसैंण में स्लाइड जोन का ट्रीटमेंट के कार्य से घंटों जाम लग रहा है. एनएच लोनिवि के ईई निर्भय सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित केदारनाथ हाईवे को जोड़ने वाली सुरंग की मरम्मत तेजी से की जा रही है. एक माह में सुरंग का ट्रीटमेंट का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही भटवाड़ीसैंण में भी स्लाइड जोन का ट्रीटमेंट कार्य चल रहा है. यहां पर बरसात के समय पत्थरों के गिरने से हाईवे बंद हो जाता है. शीघ्र सुरंग के साथ ही भटवाड़ीसैंण में ट्रीटमेंट का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः जोरों पर केदारनाथ यात्रा की तैयारियां, पैदलमार्ग से हटाई जा रही बर्फ, अब तक 3250 घोड़े खच्चरों का हुआ पंजीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.