ETV Bharat / state

एक निमंत्रण ऐसा भी! शादी के कार्ड में मेहमानों से की अनोखी अपील - damoh unique wedding card viral

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 10:48 PM IST

शादी के कार्ड पर मतदान की अपील
APPEAL TO VOTE IN CARD DAMOH

एक पुलिस आरक्षक की बहन की शादी का आमंत्रण पत्र जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मतदान करने की अपील की गई है. मामला दमोह जिले की हटा थाना क्षेत्र का है.

दमोह। जिले के हटा थाना क्षेत्र में पदस्थ पुलिसकर्मी मनीष सेन की बहन की शादी का आमंत्रण पत्र जमकर वायरल हो रहा है. इस आमंत्रण पत्र में वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के साथ ही मतदान करने की भी अपील की गई है. मनीष सेन वैसे तो सागर जिले के ग्राम रजवांस के रहने वाले हैं. वैवाहिक कार्यक्रम भी रजवास में ही संपन्न होना है, लेकिन उनकी हाल फिलहाल पोस्टिंग हटा थाना में है. उन्होंने अपने परिचितों को जो कार्ड दिए हैं.

शादी का अनोखा कार्ड वायरल

उन कार्डों को पढ़कर मतदान के प्रति लोगों को कितना सजग रहने की जरूरत है, यह केवल एक लाइन से ही पता चलता है. कार्ड में नीचे एक लाइन लिखी गई है जिसमें कहा गया है कि सभी लोग अपने मत का प्रयोग अवश्य करें. दरअसल निर्वाचन आयोग मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार कई प्रकार की गतिविधियां चल रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर भी लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरह से दमोह जिले का मतदान प्रतिशत दहाई के आंकड़े को पार कर ले. यानी वह चाहते हैं कि जिले में शत प्रतिशत मतदान होना चाहिए.

Also Read:

इस नेता ने बेटी की वेडिंग कार्ड पर दिया संविधान का अनोखा मैसेज

आदिवासी अंचल के युवाओं में वोटिंग का गजब क्रेज, दूल्हा बोला- "शादी के दिन पहले वोटिंग फिर विवाह" - Man Casted Vote On Wedding Day

कमलनाथ ने हनुमान मंदिर में पूजा कर सपरिवार डाला वोट, मतदान के बाद बोले- जनता का आशीर्वाद कायम रहेगा

अपील कर लोगों को दिया गहरा संदेश

इसके लिए उन्होंने स्वयं भी तीन दिन पूर्व जब पर्चियां बांटने के कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई थी तब स्वयं ने भी कई घरों में जाकर पर्चियां बांटी थी. इतना ही नहीं स्लोगन, कविताएं, गायन, पोस्टर प्रतियोगिता, सेल्फी प्वाइंट के अलावा वृद्ध एवं निःशक्त मतदाताओं के घरों पर मतदान दल भेज कर वहीं से मतदान कराने की मुहिम छेड़ी है. ऐसे में इस कार्ड की उपयोगिता इसी बात से पता चलती है कि एक पुलिस आरक्षक मतदान की ताकत को कितना समझता है, और उसने यह लाइन कार्ड में छपवा कर लोगों को एक गहरा संदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.