ETV Bharat / state

जोर का झटका धीरे से..! कन्हैया कुमार को नहीं मिला बेगूसराय से टिकट, CPI ने अवधेश कुमार राय की उम्मीदवारी का किया एलान - begusarai cpi awadhesh rai

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 3:53 PM IST

begusarai lok sabha election: सीपीआई ने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को जोर का झटका देते हुए बेगूसराय से अपने कैंडिडेट का एलान कर दिया है. जी हां, बछवाड़ा के पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय बेगूसराय से महागठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ेगे, सीपीआई के महासचिव डी राजा ने इसका एलान किया, पढ़िये पूरी खबर,

डी राजा, महासचिव, सीपीआई
डी राजा, महासचिव, सीपीआई

पटनाः बिहार में महागठबंधन में सीटों का बंटवारे से पहले ही घटक दलों ने सिंबल बांटने शुरू कर दिए हैं. पहले आरजेडी ने अपने कई उम्मीदवारों को सिंबल दे दिए हैं तो अब सीपीआई ने भी बेगूसराय सीट से अवधेश कुमार राय की उम्मीदवारी का एलान कर कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया है. इससे पहले चर्चा थी कि कांग्रेस के कन्हैया कुमार बेगूसराय से महागठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं.

"सीट शेयरिंग को लेकर उनकी तेजस्वी यादव से मुलाकात हुई है. जल्द ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा. सीपीआई बिहार में दो सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.बेगूसराय सीट पार्टी के खाते में जाएगी और वहां से अवधेश राय पार्टी के उम्मीदवार होंगे." डी राजा, राष्ट्रीय महासचिव, सीपीआई

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से हो सकता है मुकाबलाः बेगूसराय सीट पर फिलहाल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कब्जा है. गिरिराज सिंह ने 2019 के चुनाव में तब सीपीआई कैंडिडेट के रूप में खड़े कन्हैया कुमार को करारी शिकस्त दी थी. वैसे तो NDA ने अभी बेगूसराय से अपने कैंडिडेट का एलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि गिरिराज सिंह ही इस बार भी NDA उम्मीदवार होंगे. ऐसे में अवधेश कुमार राय का गिरिराज सिंह से मुकाबला हो सकता है.

कौन हैं अवधेश कुमार राय?: अवधेश कुमार राय सीपीआई के टिकट पर बेगूसराय जिले के बछवाड़ा विधानसभा सीट से 3 बार विधायक रह चुके हैं. हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव में अवधेश कुमार राय की हार हुई थी. अवधेश कुमार राय को बेगूसराय की सियासत में बड़ा चेहरा माना जाता है. इसलिए इस बार सीपीआई ने लोकसभा चुनाव में उन्हें उतार कर NDA को चुनौती दी है.

ये भी पढ़ेंःबिहार की सबसे हॉट सीट बेगूसराय, गिरिराज को कौन देगा टक्कर? महागठबंधन में कई उम्मीदवार ठोंक रहे ताल

ये भी पढ़ेंःधड़ाधड़ बंटने लगे RJD के सिंबल तो भागे-भागे लालू के पास पहुंचे अखिलेश, मिलकर बोले- 'चिंता की बात नहीं' - Akhilesh Singh Met Lalu Yadav

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.