ETV Bharat / state

माचिस की तिली जलते ही रसोई में लगी आग, शादी समारोह के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट के कारण कई लोग झुलसे

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 8:58 AM IST

Updated : Mar 13, 2024, 12:41 PM IST

Cylinder Blast In Patna: राजधानी पटना के फतुहा में सिलेंडर ब्लास्ट का ताजा मामला सामने आया है. शादी के घर में अचानक हुए इस हादसे में 14 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

पटना में सिलेंडर ब्लास्ट
पटना में सिलेंडर ब्लास्ट

पटना: राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र शादी समारोह में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है. घटना सुल्तानपुर गांव की है, जहां मंगलवार की देर रात शादी के बाद खाना बनाने के दौरान ये हादसा हुआ है. फिलहाल सिलेंडर ब्लास्ट होने से महिला, पुरुष, बच्चे समेत 14 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. परिजनों ने हादसे के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट: घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एक ओर घर में शादी की रस्में चल रही थी दूसरी ओर शादी में शामिल होने आए मेहमानों के लिए खाना बन रहा था. उसी दौरान शायद गैस सिलेंडर में रिसाव हो रहा था. जैसे ही माचिस जलाकर गैस चूल्हा जलाने की कोशिश हुई, वैसे ही गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ और आवाज इतनी भयानक थी की सभी गांव के लोग वहां पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया.

घायलों का चल रहा है इलाज: इस घटना में महिलाएं और बच्चे मिलाकर कुल 14 लोग जखमी बताए जा रहे हैं, जिनका हाथ, पैर और चेहरा जल गया है. सभी का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जाते हैं.

"सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. अतिथियों के लिए खाना बनाया जा रहा था, तभी माचिस की तिली जलते ही सिलेंडर में जबरदस्त आवाज हुई. आग में कई लोग झुलसे हैं."- नवल महतो, घायल

घायलों के नाम?: घायलों में बब्लू कुमार, संध्या कुमारी, सोनू कुमार, चानो देवी, अखिलेश महतो, मुन्नी देवी, शुभम कुमार, मीना देवी, रिया कुमारी, पियुष कुमार, अमरजीत कुमार, संजीत कुमार, ईशु कुमार और अनिता कुमारी शामिल है. वहीं घटना के संबंध में फतुहां थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया, 'हमें इस तरह की घटना की सूचना नहीं मिली है. मीडिया के जरिए जानकारी मिली है.'

पढ़ें-शेखपुरा में शॉर्ट सर्किट की आग से फटा गैस सिलेंडर, तीन लोग झुलसे

Last Updated :Mar 13, 2024, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.