ETV Bharat / state

26 मई को तूफान में बदल जाएगा बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात रेमल, झारखंड पर भी पड़ेगा असर! - Cyclone Remal Update

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 25, 2024, 7:19 PM IST

Jharkhand weather update. आगामी दिनों में झारखंड के मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान है. बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात रेमल का झारखंड पर असर पड़ेगा. 26 से 28 मई के बीच प्रदेश के कई जिलों में बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान मौसम केंद्र रांची के द्वारा किया गया है.

Cyclone Remal in Bay of Bengal will affect weather in Jharkhand
Cyclone Remal in Bay of Bengal will affect weather in Jharkhand (IMD)

रांची: बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात रेमल रविवार की आधी रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और पड़ोसी देश बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच भूतल से टकराएगा. इस चक्रवात रेमल के तूफान में बदलने का असर झारखंड के मौसम पर भी पड़ेगा.

मौसम केंद्र रांची के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. इस वजह से झारखंड से इसकी अच्छी खासी दूरी होने के बावजूद चक्रवात रेमल का असर झारखंड के मौसम पर पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार 26, 27 और 28 मई को झारखंड के पूरे पूर्वी भाग (संथाल और कोल्हान) और उससे सटे मध्य भाग में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.

चक्रवात रेमल के प्रभाव से 26-27 मई को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से किया गया है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार राज्य के साहिबगंज, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम जिले पर साइक्लोन का असर पड़ेगा. ऐसे में इन जिलों में बारिश और तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है.

बंगाल की खाड़ी में बनने वाला इस मौसम का पहला चक्रवातीय तूफान है रेमल

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार मानसून से पहले बंगाल की खाड़ी में बनने वाला इस मौसम का पहला चक्रवात (साइक्लोन) है. हिंद महासागर प्रक्षेत्र में बनने वाले चक्रवातों के नामकरण की प्रणाली के अनुसार इसका नाम 'रेमल' रखा गया है. "रेमल" ओमान द्वारा दिया हुआ नाम है अरबी भाषा में रेमल का अर्थ "रेत" होता है. रविवार 26 मई को चक्रवात रेमल के प्रभाव से प्रभावित इलाकों में 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवातीय तूफान के प्रभाव से 26-27 मई को पश्चिम बंगाल व ओडिशा में अत्यधिक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी 27-28 मई को अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. तूफान के टकराने के समय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में 1.5 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के जिन लोकसभा क्षेत्रों में 25 मई को होगा मतदान, वहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज - Jharkhand Weather Report

इसे भी पढ़ें- आज रात प. बंगाल सागर द्वीप से टकराएगा चक्रवात 'रेमल', अलर्ट जारी - Cyclone Remal Threat

इसे भी पढ़े- बंगाल तट से रविवार को टकराएगा चक्रवात 'रेमल', मछुआरों के लिए चेतावनी जारी - Cyclone Remal to hit Bengal coast

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.