ETV Bharat / state

श्री राम मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बीजेपी विधायक ने कहा, पीएम मोदी के लिए आगे भी खड़ी रहेगी जनता

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 23, 2024, 1:42 PM IST

आयोध्या धाम में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चिटाही धाम में भव्य पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर 51 हजार दीपक जलाए गए. विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि देश पीएम मोदी के साथ खड़ा है.

Shri Ram temple
Shri Ram temple

धनबाद के चिटाही धाम में उमड़ा जनसैलाब

धनबाद: विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि लाखों लाख की संख्या में श्रद्धालु 22 जनवरी राम राजा मंदिर पहुंचे. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही प्रभु श्री राम में और भी लोगों का विश्वास बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि देशवासियों के 500 वर्षों का सपना आज पूरा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से हमारे देशवासियों के सपना को साकार करने का काम किया है, उसी तरह से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और हिंदू सम्राट के साथ पूरे हिम्मत और हौसले के साथ खड़े रहेंगे. राम मंदिर निर्माण के साथ ही पीएम मोदी में लोगों का विश्वास और भी बढ़ा है.

अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर बाघमारा के चिटाही धाम स्थित श्री राम राज मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया. मंदिर की आकर्षक छटा देखते ही बन रही थी. मंदिर में कई तरह के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन है. लाखों श्रद्धालुओं की भींड श्री राम राज मंदिर में देखने को मिली. सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में भीड़ जुटी रही।शंखनाद के साथ मंदिर में आज पूजा अर्चना शुरू हुई. पुष्प वर्षा होली का भी आयोजन हुआ।गंगा आरती और 51 हजार द्वीपों का प्रज्वलन भी हुआ.

चीटाही धाम जय श्री राम के नारे से गुंजयमान होता रहा. श्रद्धालु श्री राम की भक्ति में सरोबार नजर आए.बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के गांव का नाम चिटाही है. साल 2019 में उन्होंने करोड़ों रुपए खर्च भव्य , विशाल और आकर्षक मंदिर का निर्माण कराया. मंदिर निर्माण के बाद इसका नाम चिटाही धाम पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.