ETV Bharat / state

लाखों का सरकारी राशन डकारने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही थी 6 साल से तलाश

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 20, 2024, 10:46 PM IST

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

Absconding Accused Arrested लाखों रुपये का सरकारी राशन का गबन करके 6 साल से फरार चल रहे आरोपी को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. देहरादून एसएसपी ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी रखा था.

देहरादूनः सरकारी सस्ते गल्ले का लाखों रुपये का राशन डकार कर पिछले 6 साल से फरार 10 हजार रुपए के इनामी को एसटीएफ की टीम ने अलकनंदा कॉलोनी थाना पटेलनगर, देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ साल 2018 में कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज हुआ था. कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

मामले के मुताबिक, साल 2017-18 में पुलिस लाइन धर्मपुर स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का संचालन प्रदीप गर्ग, संजय कुमार और विकास गोयल निवासी खुडबुडा द्वारा किया जाता था. विपणन निरीक्षक देहरादून भंडारण ने अपनी जांच में पाया कि दुकान के विक्रेताओं द्वारा जारी खाद्यान्न के सापेक्ष करीब सवा 6 लाख रुपये की धनराशि का खाद्यान्न बढ़ाकर दिखाया गया था. इस पर आरोपियों के खिलाफ सरकारी खाद्यान्न के दुरुपयोग और वितरण को लेकर की गई धोखाधड़ी को लेकर हरेंद्र सिंह, केंद्र प्रभारी/विपणन निरीक्षक देहरादून भंडारण, देहरादून की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी विकास गोयल फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए देहरादून एसएसपी ने 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा भी की थी.

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि साल 2018 में मुकदमा दर्ज होने के बाद तीनों आरोपियों में प्रदीप गर्ग और संजय कुमार को कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. लेकिन एक आरोपी विकास गोयल लगातार फरार चल रहा था. जिसको एसटीएफ की टीम ने सूचना के आधार पर अलकनंदा कॉलोनी थाना पटेलनगर, देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार किया. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस ने देहरादून और अल्मोड़ा में 4 स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार, हल्द्वानी, जसपुर और टिहरी में पकड़ी शराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.