ETV Bharat / state

हरिद्वार में दंपती समेत चार ड्रग तस्कर गिरफ्तार, छात्रों को नशे के दलदल में धकेल कर काली कमाई से खरीदा घर

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 1, 2024, 3:30 PM IST

Police Arrested Four Smack Smuggler
हरिद्वार में महिला समेत चार नशे के सौदागर गिरफ्तार

Smack Smuggling in Haridwar हरिद्वार में पुलिस ने चार स्मैक तस्करों को दबोचा है. तस्करों में पति पत्नी भी शामिल हैं, जो स्मैक बेचकर घर खरीद चुके थे. ये तस्कर स्कूल और कॉलेजों के बच्चों को निशाना बनाते थे. उन्हें स्मैक बेचकर नशे के दलदल में धकेल रहे थे.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में नशा तस्करी का मकड़जाल तेजी से फैल रहा है. इसकी तस्दीक आए दिन गिरफ्तार हो रहे नशा तस्कर दे रहे हैं. ताजा मामला ज्वालापुर क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने लाखों रुपए की स्मैक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों में एक महिला भी शामिल है. आरोपियों के पास से तस्करी में इस्तेमाल कार भी बरामद की गई है.

जानकारी के मुताबिक, बीती गुरुवार देर रात ज्वालापुर पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी सूचना मिली कि सुभाष नगर क्षेत्र में कुछ लोग स्मैक की तस्करी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार को रोका. कार की तलाशी लेने पर 308 ग्राम स्मैक और हजारों रुपए की नकदी बरामद हुई. जिस पर महिला समेत चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.

बरेली से लेकर आए थे स्मैक, दंपती को की जानी थी सप्लाई: हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपी रईस उर्फ गोलू और शहजाद उर्फ गड्डी बरेली से कार में स्मैक लेकर आए थे. जिसे वो दंपती को सप्लाई करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस के हाथ लग गए. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दंपती के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया.

स्कूल-कॉलेज के छात्रों को बेचते थे स्मैक: वहीं, तलाशी लेने पर महिला के कब्जे से 14 हजार रुपए मिले, जो उसने स्मैक बेचकर कमाए थे. आरोपी दंपती स्मैक मंगवाकर उसे छोटी-छोटी मात्रा में स्कूल और कॉलेज के बच्चों को बेचते थे. जिससे उनकी बढ़िया कमाई हो जाती थी.

दंपती ने स्मैक बेचकर खरीद लिया घर: इतना ही नहीं आरोपी दंपती ने स्मैक बेचकर साल 2020 में सुभाष नगर में एक घर खरीदा था, जो महिला के पति अभिषेक के नाम पर है. वहीं, दंपती में पति 10वीं पास है और पत्नी 10वीं फेल हैं. उधर, स्मैक तस्कर शहजाद 10वीं फेल है और रईस अनपढ़ है, लेकिन नशा तस्करी में माहिर थे.

पुलिस के हाथ लगे नशा तस्कर-

  1. रईस उर्फ गोलू पुत्र सईद, निवासी- लादपुर खुर्द, लक्सर, हरिद्वार
  2. शहजाद उर्फ गड्डी पुत्र फुरकान, निवासी- जबरदस्तपुर, रुड़की, हरिद्वार
  3. अभिषेक राजपूत पुत्र राजवीर सिंह, निवासी- ग्राम स्याऊ, चांदपुर, बिजनौर (यूपी) हाल निवासी चोर गली, सुभाष नगर, हरिद्वार
  4. महिला पत्नी अभिषेक, निवासी- ग्राम स्याऊ, चांदपुर, बिजनौर (यूपी) हाल निवासी चोर गली, सुभाष नगर, हरिद्वार

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.