ETV Bharat / state

ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुनीम की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 8:11 AM IST

ु्र
ुि

मथुरा में रविवार रात बाइक सवार बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुनीम की गोली मार कर हत्या (Murder in Mathura) कर दी. पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. घरवालों ने भी किसी पर शक जाहिर नहीं किया है. मामले में तथ्य जुटाए जा रहे हैं.

मथुरा में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुनीम की गोली मारकर हत्या की जानकारी देते एसएसपी.

मथुरा : जनपद मथुरा के जमुना पार थाना क्षेत्र के हयातपुर रोड पर नगला पोला गांव के समीप घर जा रहे ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुनीम की मोटरसाइकिल बदमाशों ने गोली मार दी. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल मुनीम को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ट्रांसपोर्ट कंपनी से गांव आते समय हुई वारदात : प्रेम शंकर सारस्वत पुत्र जगन्नाथ (50) मसानी पर स्थित संजय ट्रांसपोर्ट कंपनी में मुनीम के पद पर कार्यरत थे. प्रेम शंकर रविवार रात मोटरसाइकिल से ट्रांसपोर्ट कंपनी से अपने गांव के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. प्रेम शंकर सारस्वत को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. वहीं पुलिस द्वारा मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घटना की जांच शुरू कर दी गई.

परिजनों ने किसी पर नहीं जताया शक : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि थाना जमुना पार क्षेत्र में नगला पोला गांव निवासी प्रेम शंकर सारस्वत शहर में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में मुनीम का काम करते थे. वह अपने कार्य क्षेत्र से वापस अपने घर जा रहे थे. नगला पोला गांव के बाहर पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने फायर किया. उनकी पीठ में गोली लगी थी, उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है. हमलावरों की धर पकड़ के लिए पांच पुलिस टीमें लगा दी गई है. घरवालों ने किसी पर शंका का जाहिर नहीं की है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा, तथा इस घटना में जो शामिल अपराधियों पर कड़ी से कड़ी विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें : दोस्त ने ही जीजा के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या, साली की शादी तुड़वाने से थे नाराज

यह भी पढ़ें : Murder In Mathura: चबूतरे को लेकर विवाद, भतीजे ने चाचा को उतार दिया मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.