ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकराई, एक की मौत, दूसरा घायल

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2024, 9:52 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Bike Accident in Haldwani हल्द्वानी में सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की वजह तेज रफ्तार और तीव्र मोड़ बताया जा रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुट चुकी है.

हल्द्वानी: शहर के रामपुर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तेज रफ्तार हादसे की वजह: गौर हो कि शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसे में लोग जान गंवा रहे हैं.हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक के मुताबिक बीते देर रात रामपुर रोड स्थित भोलानाथ गार्डन को जाने वाली लिंक रोड पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई.बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर अनियंत्रित होकर बिजली के पोल और दीवार से टकरा गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल दोनों युवकों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक का उपचार जारी है.
पढ़ें-औली जोशीमठ रोड पर सड़क हादसा, खाई में गिरी जबलपुर के पर्यटकों की कार, 4 घायल

हादसे में दूसरे युवक की हालत गंभीर: पुलिस के अनुसार मृतक का नाम देवेंद्र परगाई है, जो ग्राम खमारी ओखला दूंगा, तहसील नैनीताल का रहने वाला था. जबकि दूसरे घायल युवक का नाम रमेश जोशी है, जो ग्राम लोशाल ब्लॉक रामगढ़ जिला नैनीताल का रहने वाला है. पुलिस ने मृतक के परिवार को हादसे की सूचना दे दी है. जिसके बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है. हादसे का कारण प्रथम दृष्टया तीव्र मोड़ और तेज रफ्तार बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.