ETV Bharat / state

जिंदगी और मौत से जूझ रहा डेढ़ साल का मासूम, गला रेतकर हत्या करने की कोशिश, बेहद खास पर शक - child murder attempt in kashipur

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 22, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 12:56 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Kashipur Child Murder Attempt काशीपुर में डेढ़ वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या करने की कोशिश से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बच्चा हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. वहीं पूरे मामले में पुलिस पड़ताल में जुट गई है.

डेढ़ साल के मासूम की गला रेतकर हत्या करने की कोशिश

काशीपुर: शहर के आईटीआई थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक सौतेली मां द्वारा बच्ची की निर्मम हत्या के बाद एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक डेढ़ साल के बच्चे को गला रेतकर बेरहमी से मारने की कोशिश की गई है. संदिग्ध हालत में बच्चा झाड़ियों में पड़ा मिला. बच्चे के पिता के स्टॉल पर काम करने वाले युवक पर आरोप लगा है. परिजनों का कहना है कि आरोपी ही रात के समय बच्चे को चैती मेले में घुमाने के लिए ले गया था.

बच्चे की हालत देख आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस स्टॉल पर काम करने वाला युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बता दें कि, मूलरूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के मंडी थाने के रहमानी चौक के रहने वाले नदीम पुत्र शरीफ अहमद जूस का ठेला लगाता है. ठेले पर उसने आशु नाम के युवक को काम पर रखा था. बीती देर नदीम की पत्नी सोनी ने 112 नम्बर पर कॉल करके पुलिस को अपने डेढ़ वर्षीय बेटे के गायब होने की सूचना दी. पुलिस को उसने बताया कि उनके ठेले में काम करने वाला युवक बच्चे को 8 बजे प्रतिदिन की तरह घुमाने ले गया, जोकि अभी तक वापस नहीं आया है.
पढ़ें- सौतेली मां ने 8 साल की बेटी का किया कत्ल, गड्ढा खोदकर शव दफनाया, CCTV ने कराया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस के युवक की तलाश की गई तो वह काफी देर बाद नशे की हालत में मिला. पूछताछ करने पर उसने बताया कि बच्चा उसके पास नहीं है, वो गुम हो गया है. तलाश करने पर सुबह बाजपुर रोड पर एक दुकान के पीछे झाड़ियों में किसी ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी. तब लोगों ने लहूलुहान बच्चे को उठाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

बच्चे का गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की गई थी. साथ ही पूरे शरीर पर मच्छरों के काटने के निशान थे. सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजनों ने बच्चे को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने ठेले पर काम करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated :Apr 23, 2024, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.