ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा में लेफ्ट विधायकों का जोरदार हंगामा, पूछा- 'पाला बदलने वाले विधायकों पर कार्रवाई कब?'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 12:59 PM IST

माले का हंगामा
बिहार विधानसभा

Bihar Assembly CPIML Protest : दलदबलू विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर सीपीआईएमएल के विधायकों ने विधानसभा में जोरदार हंगामा किया. माले विधायकों ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का भी आरोप लगाया, पढ़िये पूरी खबर.

बिहार विधानसभा में हंगामा

पटनाः बिहार में कांग्रेस के दो विधायकों और आरजेडी की एक विधायक के बीजेपी जॉइन करने के बाद सियासी घमासान जारी है. इस मुद्दे को लेकर आज भी विधानसभा के अंदर और बाहर जोरदार हंगामा हुआ. सीपीआईएमएल के विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और स्पीकर से दलबदलू विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की.

"लोकतंत्र की हत्या कर रही है बीजेपी": बिहार विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे सीपीआईएमएल के विधायकों ने सरकार और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि "इलेक्टोरेल बॉन्ड के जरिये बीजेपी ने जो पैसा जमा किया है, उस पैसे से पूरे देश में विपक्ष को खत्म करने की कोशिश कर रही है. जनता देख रही है कि बीजेपी किस तरह से खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है''.

'दल बदलनेवाले विधायकों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं": विधायक महबूब आलम ने कहा कि "निश्चित तौर पर बिहार में जो हॉर्स ट्रेडिंग की जा रही है वह कहीं से भी उचित नहीं है.जब देश में दलबदल कानून लागू है तो दल बदलनेवाले इन विधायकों के खिलाफ अभी तक विधानसभा स्पीकर ने कार्रवाई क्यों नहीं की.

महागठबंधन के 6 विधायक बदल चुके हैं पाला: बता दें कि 27 फरवरी को कांग्रेस के दो विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरभ के साथ ही आरजेडी की विधायक संगीता देवी ने भी बीजेपी जॉइन कर ली थी. इससे पहले भी 12 फरवरी को नीतीश सरकार के विश्वास मत के दौरान आरजेडी के चेतन आनंद. प्रह्लाद यादव और नीलम देवी ने सरकार के समर्थन में वोटिंग कर महागठबंधन को तगड़ा झटका दिया था. इन विधायकों के पाला बदलने के बाद राज्य में सियासी घमासान लगातार जारी है और विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस और राजद के बागी विधायकों का क्या होगा राजनीतिक भविष्य ? बनेंगे मंत्री या होगी कार्रवाई !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.