ETV Bharat / state

फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद, करण सिंह उचियारड़ा का अनशन देर रात हुआ समाप्त - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 9:09 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 7:36 AM IST

Rajasthan Lok Sabha Election 2024
Rajasthan Lok Sabha Election 2024

जोधपुर में शहर की बीजेएस कॉलोनी में मतदान में फर्जीवाड़े को लेकर हुए शुक्रवार शाम को हुए विवाद के चलते शुरू हुआ कांग्रेसियों का अनशन देर रात समाप्त हो गया.

जोधपुर. शहर की बीजेएस कॉलोनी में लोकसभा चुनाव के मतदान में फर्जीवाड़े को लेकर हुए विवाद के चलते शुरू हुआ कांग्रेसियों का अनशन देर रात समाप्त हो गया. कांग्रेस के उम्मीदवार करणसिंह उचियारड़ा ने बताया कि हमने पुलिस को आरोपियों को मंगलवार तक गिरफ्तार करने का समय दिया है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम वापस आंदोलन करेंगे. महामंदिर थाने में करण सिंह की तरफ से दो और भाजपा की तरफ से एक मामला दर्ज करवाया गया है.

बता दें कि फर्जी वोटिंग को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने आमरण अनशन पर बैठ गए थे. कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह ने बताया था कि "मतदान केंद्र संख्या 115 पर लगातार फर्जी वोटिंग करने की सूचना आ रही थी. मैं खुद यहां पर आया और पुलिस को इसके बारे में कहा कि यहां फर्जी पोलिंग रोकी जाए. कलेक्टर को भी इस बारे में जानकारी दी, लेकिन इसके बावजूद यहां बाहर से आए हुए दर्जनों युवकों को पुलिस ने नहीं रोका. इस दौरान मेरे बेटे और भतीजे के साथ मारपीट भी की गई. गाड़ियों के कांच तोड़े गए. मेरे कहने के बावजूद पुलिस ने सख्ती नहीं दिखाई. घटना होने के बाद यहां पुलिस का जमावड़ा लगा."

इसे भी पढ़ें-मतदान केंद्र पर वीडियो बनाने से रोका तो युवकों ने पुलिस को पीटा - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

पुलिस ने एक को लिया हिरासत में : उचियारड़ा ने हाल ही में भाजपा में गए हनुमान सिंह खांगटा पर भी इस घटना के लिए आरोप लगाया. मौके पर पहुंचे डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटनाक्रम में एक युवक को चोटें आई हैं. गाड़ी के कांच भी फोड़े गए हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. अनशन में उचियारड़ा के साथ जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, महापौर कुंती देवड़ा, पूर्व विधायक मनीष पवार, कांग्रेस अध्यक्ष सलीम खान समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता बैठे हैं.

Last Updated :Apr 27, 2024, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.