ETV Bharat / state

लोस चुनाव से पहले कांग्रेसियों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, धरना देकर थराली विधानसभा की उपेक्षा का लगाया आरोप

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 6, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 10:31 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Lok sabha election 2024 थराली में आज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परखाल पुल पर धरना- प्रदर्शन किया. इसी बीच पुल पर वाहनों की आवाजाही ठप रही. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार पर नारायणबगड़ समेत थराली विधानसभा की उपेक्षा करने का आरोप लगाया.

कांग्रेसियों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

थराली: लोकसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में कांग्रेस भी केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की धामी सरकार पर हमलावर हो चुकी है. इसी बीच थराली विधानसभा के नारायणबगड़ विकासखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारायणबगड़ परखाल मोटरमार्ग पर बने जीर्णशीर्ण पुल के जीर्णोद्धार, नारायणबगड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण और नारायणबगड़ तहसील में तहसीलदार की मांग समेत अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही नारायणबगड़ बाजार से परखाल पुल तक जुलूस निकाल कर सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी का आरोप लगाते हुए परखाल पुल पर धरना- प्रदर्शन किया.

गणेश गोदियाल ने कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने धरनास्थल पर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. इसी बीच दोनों नेताओं ने राज्य सरकार पर नारायणबगड़ समेत थराली विधानसभा की उपेक्षा का आरोप लगाया. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार तानाशाही पर उतर गई है और अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय मांगने वालों को जेल में भेजने का काम कर रही है, लेकिन अंकिता भंडारी हत्याकांड के उस VIP को अभी तक नहीं पकड़ पाई है.

गणेश गोदियाल ने लोस चुनाव की दावेदारी को किया खारिज: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का लोकसभा चुनाव से पूर्व ये भ्रमण पौड़ी लोकसभा सीट पर उनकी दावेदारी की ओर भी इशारा कर रहा है. हालांकि मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि उनका ये भ्रमण पूर्व से प्रस्तावित था. पार्टी जिसे भी लोकसभा चुनाव का टिकट देगी, वे पूरे मनोयोग से पार्टी के लिए काम करेंगे. इसके अलावा गणेश गोदियाल ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ब्लॉक सभागार में बैठक ली और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Mar 6, 2024, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.