ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं की पार्टी विरोधी बयानबाजी पर अंकुश लगाने के लिए कमेटी का गठन, आंजना को दिया जिम्मा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 28, 2024, 6:59 PM IST

एआईसीसी ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासनात्मक कार्रवाई कमेटी का गठन करते हुए पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना को इसका चेयरमैन बनाया है. जबकि पूर्व मंत्री शकुंतला रावत को को-चेयरमैन, हाकम अली को कन्वीनर और विनोद गोठवाल को सदस्य बनाया है.

Congress disciplinary action committee
अनुशासनात्मक कार्रवाई कमेटी का गठन

जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में बिखराव की आशंकाओं के बीच पार्टी विरोधी बयानबाजी और पार्टी लाइन से इतर गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डिसिप्लिनरी एक्शन (अनुशासनात्मक कार्रवाई) कमेटी के गठन को एआईसीसी ने मंजूरी दे दी है.

पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. इसे लेकर एआईसीसी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल की ओर से आज एक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के मुताबिक, पीसीसी की अनुशासनात्मक कार्रवाई कमेटी के गठन के प्रस्ताव को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्वीकृति दे दी है. इसके तहत तत्काल प्रभाव से अनुशासनात्मक कार्रवाई कमेटी का गठन किया गया है.

पढ़ें: ज्योति के बाद अब चाचा रिछपाल मिर्धा कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में, कहा- पार्टी में जनाधार वाले नेताओं को जगह नहीं

इन्हें मिला है बयानबाजी रोकने का जिम्मा: पीसीसी की अनुशासनात्मक कार्रवाई कमेटी का चेयरमैन पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना को बनाया गया है. जबकि पूर्व मंत्री शकुंतला रावत इस कमेटी की को-चेयरमैन हैं. इसके साथ ही हाकम अली को कमेटी का संयोजक और विनोद गोठवाल को सदस्य बनाया गया है. मुख्य रूप से पार्टी विरोधी बयानबाजी और पार्टी लाइन से हटकर गतिविधि को रोकना इस कमेटी के जिम्मे होगा.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: हनुमान बेनीवाल से नजदीकियां पड़ सकती है कांग्रेस को भारी, जाट नेताओं में दिख रहे बगावत के संकेत

मालवीय की विदाई और मिर्धा के बयान चर्चा में: हाल ही में बड़े पैमाने पर कांग्रेस नेताओं की कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने की चर्चा थी. इस बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने पाला बदलकर भाजपा का दामन थाम लिया. हाल ही में डेगाना के पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा की बयानबाजी ने भी कांग्रेस के नेताओं की टेंशन बढ़ा दी. ऐसे में माना जा रहा है कि इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.