ETV Bharat / state

कलायत में भूपेंद्र हुड्डा की जन आक्रोश रैली, सिरसा में एसआरके की जन संदेश रैली

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 3, 2024, 12:12 PM IST

Congress Rally in Haryana: रविवार को हरियाणा में दो अलग-अलग जगह कांग्रेस की रैली होगी. एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कैथल के कलायत में जन आक्रोश रैली करेंगे. वहीं सिरसा के ऐलनाबाद में एसआरके गुट जन संदेश रैली करेगा.

SIRSA CONGRESS RAILY
SIRSA CONGRESS RAILY

सिरसा: हरियाणा में आज दो जगह कांग्रेस की रैली होगी. एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कैथल के कलायत में जन आक्रोश रैली करेंगे. वहीं सिरसा के ऐलनाबाद में एसआरके गुट जन संदेश रैली करेगा. सिरसा के ऐलनाबाद हलके में चौपटा क्षेत्र में इस रैली का आयोजन किया जाएगा. सरपंच एसोसिएशन हरियाणा ने कांग्रेस की रैली को समर्थन दिया है.

सरपंच एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल ने दावा कि प्रदेश की जनता अब हरियाणा की भाजपा सरकार से दुखी और परेशान हो चुकी है. अब लोग कांग्रेस को सत्ता में वापस लाना चाहते हैं. संतोष बेनीवाल का दावा है कि आज हरियाणा में बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध पूरी तरह से चरम सीमा पर हैं. ऐसे में अब हरियाणा की जनता भाजपा सरकार से परेशान हुए दुखी हो चुकी है और अब हरियाणा में हरियाणा की जनता कांग्रेस की सरकार लाने को बेताब है.

'बदलाव के मूड में जनता': इस मामले में पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी ने कहा कि ऐलनाबाद हल्के की जनता अब बदलाव के मूड में दिखाई दे रही है. ऐसे में अब ऐलनाबाद की जनता कांग्रेस की तरफ आकर्षित हो रही है. उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा की रैली के सफल होने के बाद ऐलनाबाद में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनेगा और यही से ही पूरी हरियाणा भर की चुनावी बिसात कांग्रेस के पक्ष में नजर आएगी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभान मेहता ने दावा किया कि ऐलनाबाद हलके के चौपटा क्षेत्र में कांग्रेस की रैली पूरी तरह से कामयाब रैली होगी. उन्होंने दावा किया कि ये रैली ऐतिहासिक होगी और इस रैली में भारी भीड़ उमड़ेगी. वीरभान मेहता का दावा है कि प्रदेश और देश की जनता अब बदलाव लाने के मूड में दिखाई दे रही है और जल्द ही लोकसभा और हरियाणा विधानसभा में प्रदेश और देश की जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर कर कांग्रेस को सत्ता में वापसी करवा कर बदलाव चाहती है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर सस्पेंस बरकरार, तीन मार्च को जेजेपी की बैठक में हो सकता है फैसला

ये भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा का दावा- हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीतेंगे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार, बोले- रोहतक सबसे हॉट सीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.