ETV Bharat / state

कांग्रेस बनाएगी दिल्ली का न्याय संकल्प पत्र, लोकसभा चुनाव में 30 विषयों पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 28, 2024, 5:35 PM IST

Lok Sabha election 2024: दिल्ली कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. बैठक के बाद एक मेनिफेस्टो कमेटी का गठन किया गया. आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस तीस विषयों पर केंद्र सरकार को घेरेगी.

कांग्रेस बनाएगी दिल्ली का न्याय संकल्प पत्र
कांग्रेस बनाएगी दिल्ली का न्याय संकल्प पत्र

कांग्रेस बनाएगी दिल्ली का न्याय संकल्प पत्र

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गई है. इसी कड़ी में दिल्ली कांग्रेस प्रदेश कमेटी की ओर से चुनाव के लिए मेनिफेस्टो तैयार करने की तैयारी की जा रही है. बुधवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मेनिफेस्टो कमेटी जनता के बीच जाएगी और उनसे राय लेकर दिल्ली का न्याय संकल्प पत्र तैयार करेगी. लोकसभा चुनाव में 30 विषयों पर कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरेगी.

फिलहाल अभी तक दिल्ली की तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली का कहना है कि स्क्रीनिंग कमेटी पहले लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम का पैनल बनाएगी. यह पैनल सेंट्रल इलेक्शन कमेटी में जाएगा. इसके बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी.

लवली ने बताया कि आज कार्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की गई. इसके बाद एक मेनिफेस्टो कमेटी का गठन किया गया. मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि इंडिया एलायंस के तहत हम अपने वादे जनता के सामने रखेंगे. दिल्ली की जो दिक्कतें और परेशानियां हैं इन परेशानियों में केंद्र का जो रोल है. उनको हम अपने मेनिफेस्टो में शामिल करेंगे. और जनता को विश्वास दिलाएंगे की इंडिया एलायंस के जीतने के बाद दिल्ली का जो अधिकार है वह उनको दिलाएंगे.

30 विषयों पर केंद्र सरकार को घेरेगी कांग्रेस: अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली का न्याय संकल्प पत्र 30 बड़े विषय पर होगा. महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, ओबीसी रिजर्वेशन, स्वास्थ्य, पेयजल, जहां झुग्गी वही मकान, अर्बन डेवलपमेंट, जमीन और गांव से संबंधित विषय, अग्नि वीर योजना, व्यापारी और उद्यमी की परेशानी, माइनॉरिटी, जीएसटी, एनवायरमेंट पॉल्यूशन, दिल्ली की दहलीज पर बैठे किसानों के मुद्दे, बंद पड़े नदियों के सफाई के अभियान, दिल्ली के कल्चर, भारत से रिलेटेड विषय, सिटिजन चार्टर, सिविल सोसाइटी समेत अन्य विषय पर लोगों से बात करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.