ETV Bharat / state

'बीजेपी को सता रहा हार का डर, तभी आ रहे स्टार प्रचारक', प्रकाश जोशी ने बोला हमला - Congress Candidate Prakash Joshi

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 14, 2024, 10:07 AM IST

Updated : Apr 14, 2024, 1:19 PM IST

Congress candidate Prakash Joshi
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी

Congress candidate Prakash Joshi on BJP इन 5 सालों में बीजेपी ने कोई काम नहीं किया, जिसके चलते अब बीजेपी को अब हार का डर सता रहा है. यही वजह है कि अब अपने स्टार प्रचारकों को भेज कर चुनाव जीतने की अपील कर रही है. यह हमला कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने बीजेपी पर बोला है.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी का बयान

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है, इसलिए लगातार उनके स्टार प्रचारक उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसके बाद राजनाथ सिंह और अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार के लिए पहुंचे.

दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नैनीताल में जनसंपर्क किया. जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अजय भट्ट के पास केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री होने के साथ-साथ पर्यटन जैसा महत्वपूर्ण विभाग रहा. इसके बावजूद भी अजय भट्ट ने पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड के लिए कोई विकास कार्य नहीं किए, जिससे प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में फायदा मिलता.

प्रकाश जोशी ने आरोप लगाया कि कहा कि अजय भट्ट जनता के विकास के लिए खर्च की जाने वाली सांसद निधि को भी पूरी तरह खर्च नहीं कर सके, जिससे उनकी उदासीनता का पता चलता है. सांसद रहते जिन गांवों को मॉडल बनाने के लिए गोद लिए, कभी उन गांवों में तक नहीं गए. इन पांच सालों में उत्तराखंड के लिए रक्षा कॉरिडोर तक नहीं ला पाए.

उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने अग्निपथ योजना से युवाओं के सपने कुचल दिए और अजय भट्ट रक्षा राज्य मंत्री होने के बावजूद भी चुप रहे. वहीं, कांग्रेस की रैली में पहुंचे हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा 10 साल में धरातल पर कोई विकास कार्य नहीं हुए. सरकार के विकास कार्य केवल विज्ञापन में दिखे.

वहीं, पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा मोदी सरकार 400 सीट पर जीत की गारंटी दे रही है, लेकिन 2014 के चुनाव में सरकार बनने के दौरान विदेशों से काला धन लाने, बेरोजगारों को रोजगार देने, महंगाई कम करने के वादे किए थे, वो आज तक पूरे नहीं हुए हैं, जिससे जनता परेशान है. संजीव ने वादा किया कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार बनी तो खाली चल रहे 30 लाख पदों में भर्ती की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Apr 14, 2024, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.