ETV Bharat / state

हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी तेज, नूंह में घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान की शुरूआत

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 9, 2024, 1:13 PM IST

Congress campaign in Nuh: नूंह में कांग्रेस की घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान की शुरूआत की गयी. एआईसीसी कोऑर्डिनेटर डॉक्टर एसएल शर्मा तथा गुरुग्राम लोकसभा कोऑर्डिनेटर अमित पूनिया ने अभियान की शुरुआत की. वहीं यूथ कांग्रेस ने भी रोजगार दो - न्याय दो कार्यक्रम को लेकर बैठक की.

Congress campaign in Nuh
Congress campaign in Nuh

नूंह: कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. नूंह में कांग्रेस ने घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान की शुरूआत की. एआईसीसी कोऑर्डिनेटर डॉक्टर एसएल शर्मा तथा गुरुग्राम लोकसभा कोऑर्डिनेटर अमित पूनिया ने जिला मुख्यालय नूंह में अभियान की शुरुआत की गई. इस मौके पर डॉक्टर एसएल शर्मा ने कहा कि जितने भी कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं वे सब लोग घर - घर जाकर, हर व्यक्ति से मिलें ताकि उनको पता चले कि कांग्रेस क्या कार्य कर रही है और क्यों कर रही है.

कांग्रेस की चुनावी तैयारी: आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी कमर कस लिया है. कांग्रेस के नेता लोगों के पास पहुंच कर अपनी नीतियों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसी क्रम में नूंह में भी कांग्रेस की घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान की शुरूआत की गयी. इस मौके पर नेताओं ने बीजेपी की नीतियों पर निशाना साधा. विधायक आफताब अहमद ने कहा कि "देश में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है. जो नेता भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है उसके यहां ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स की रेड कर दी जाती है. अगर वही नेता उनकी पार्टी में चला जाता है तो वह वाशिंग मशीन में पूरी तरह से धुल जाता है".

युथ कांग्रेस की तैयारी: इंडियन नेशनल कांग्रेस की तरह इंडियन यूथ कांग्रेस ने भी अब भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है. पूरे देश में रोजगार दो - न्याय दो कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुबीन खान तेडिया ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, वह पूरी नहीं हो पाई है. बाइक रैली इत्यादि के माध्यम से युवाओं को संदेश देगी कि जिस तरह मोदी जी युवाओं की बात करते हैं और उनकी बातों पर खरा नहीं उतरते हैं. झूठ बोलने की राजनीति करते हैं. मेवात में भी रोजगार दो - न्याय दो कार्यक्रम चलायी जाएगी".

ये भी पढ़ें: हरियाणा बीजेपी मिशन 2024: नायब सैनी ने हरियाणा में 10 सीटें जीतने का किया दावा, कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें: लोकसभा के 'रण' में 10 सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती, 362 नेताओं ने ठोंकी दावेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.