ETV Bharat / state

सनसनी फैलाने के लिए जयराम कर रहे बयानबाजी, नहीं बंद की गई विधायक निधि: सीएम सुक्खू

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 3:41 PM IST

CM Sukhu Slams Jairam Thakur: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा विधायक निधि नहीं रोकी गई हैं. जयराम ठाकुर केवल सनसनी फैलाने और मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

Etv Bharat
सीएम सुक्खू का जयराम ठाकुर पर पलटवार

सीएम सुक्खू का जयराम ठाकुर पर पलटवार

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा सुक्खू सरकार में विधायक निधि बंद किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसको लेकर जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा सनसनी फैलाने और मीडिया की सुर्खियों में बने रहने को जयराम ठाकुर बयानबाजी कर रहे हैं. कोई विधायक निधि नहीं रोकी गई हैं. उन्होंने कहा कि इससे अच्छा होता नेता प्रतिपक्ष आपदा के लिए आम जनता के साथ खड़े होते.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के एमएलए फंड को रोके जाने के बयान पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है. शिमला में मीडिया से बात करते हुए सुक्खू ने कहा एमएलए फंड नहीं रोका गया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सनसनी फैलाने और मीडिया की सुर्खियों में बने रहने इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक निधि बंद नहीं हुई है. जिस फाइल के पीछे जयराम ठाकुर सचिवालय में धूम रहे हैं, इससे अच्छा होता कि जब हिमाचल में आपदा आई थी तो, जयराम ठाकुर दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर प्रभावित परिवारों के लिए स्पेशल पैकेज की मांग करते.

सीएम ने कहा नेता प्रतिपक्ष एमएलए फंड को इतने बेताब क्यों हैं? विधायक निधि के लिए बजट में घोषणा की गई है. वह विधायकों को मिलनी ही है. विधायक निधि को किसने रोका है, ये मुझे समझ नहीं आ रहा है? उन्होंने कहा की जयराम ठाकुर को अगर सुर्खियों में बना रहना चाहते हैं तो बने, लेकिन विधायक निधि को लेकर सच तो बोले. इस बारे में उनके पास कोई चिट्ठी है तो उसे दिखाया जाए.

सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को प्रदेश की जनता की चिंता करनी चाहिए. हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. सरकार और निजी संपत्ति को करोड़ों का नुकसान हुआ है, लेकिन जयराम ठाकुर आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कभी लोगों के साथ खड़े नहीं हुए. सदन में आपदा को लेकर हुई चर्चा में भी विपक्ष का कोई सहयोग नहीं मिला.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अब हिमाचल को केंद्र से आपदा के बाद 10 हजार करोड़ का क्लेम मिलना है, जो दिसंबर तक मिल जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि उसे रोकने का भी कार्य चल रहा है. ये पैसा जनहित के लिए विकास कार्यों पर खर्च किया जाना हैं.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर की MLA फंड पर दो टूक, विधायक प्राथमिकता बैठक के बहिष्कार का ऐलान, कहा- सीएम पर नहीं है भरोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.