ETV Bharat / state

"भूभू जोत टनल जल्द होगी पूरी, अगर नेता प्रतिपक्ष दिल्ली जाकर ना रुकवाएं काम" - CM SUKHU ON BHUBHU JOT

जोगिन्द्रनगर दौरे पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा वह मंडी का विकास नहीं कर पाए.

CM SUKHU ON BHUBHU JOT
सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 17, 2024, 9:06 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंडी जिला के जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर गुरुवार को रहे. इस मौके पर सीएम ने जोगिन्द्रनगर की जनता के लिए 76.31 करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए. जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को भी सीएम ने जमकर घेरा. सीएम सक्खू ने कहा "आज नेता प्रतिपक्ष सभी जगह जाकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहें है लेकिन वह खुद मंडी का विकास तक नहीं कर पाए. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी को वाणी से तो सब कुछ दिया लेकिन कर्मों से कुछ भी नहीं दे पाए."

स्टेट टैक्स के पैसे पर सीएम सुक्खू ने कहा "नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. प्रदेश को यह पैसा संघीय ढांचे के अंदर मिलने वाले शेयर के तहत मिलता है जिसका हिमाचल हकदार है."

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (ETV Bhara)

सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा पूर्व भाजपा सरकार में सीएम रहते हुए नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश को सिर्फ लूटने का काम किया है. प्रदेश में चल रहे तीन पावर प्रोजेक्टों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा इन प्रोजेक्टों का पूर्ण हक हिमाचल को नहीं मिल रहा है. यदि आने वाले समय में हिमाचल को इनका हक नहीं मिलता है तो प्रदेश सरकार इन प्रोजेक्टों को अपने अधीन करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा "भूभू जोत टनल का मामला उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया है. यदि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इस परियोजना को रुकवाने दिल्ली न जाएं तो यह प्रोजेक्ट भी हिमाचल में जल्द शुरू हो जाएगा."

सीएम ने कहा जयराम सरकार के समय मंडी-पठानकोट राजमार्ग बीच-बीच में टू लेन था, लेकिन उनकी सरकार के प्रयासों से यहां अब सब जगह फोरलेन बनने जा रहा है. इस फोरलेन के बनने से मंडी जिला में भी पर्यटन बढ़ेगा. शानन परियोजना को वापस हासिल करने के लिए राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में मजबूती के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही है

ये भी पढ़ें: हिमाचल पर्यटन निगम में नई भर्तियों पर HC की रोक, दयनीय वित्तीय स्थिति पर दी चेतावनी; सुधार नहीं किया तो संपत्तियों पर जड़ देंगे ताला

मंडी: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंडी जिला के जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर गुरुवार को रहे. इस मौके पर सीएम ने जोगिन्द्रनगर की जनता के लिए 76.31 करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए. जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को भी सीएम ने जमकर घेरा. सीएम सक्खू ने कहा "आज नेता प्रतिपक्ष सभी जगह जाकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहें है लेकिन वह खुद मंडी का विकास तक नहीं कर पाए. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी को वाणी से तो सब कुछ दिया लेकिन कर्मों से कुछ भी नहीं दे पाए."

स्टेट टैक्स के पैसे पर सीएम सुक्खू ने कहा "नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. प्रदेश को यह पैसा संघीय ढांचे के अंदर मिलने वाले शेयर के तहत मिलता है जिसका हिमाचल हकदार है."

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (ETV Bhara)

सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा पूर्व भाजपा सरकार में सीएम रहते हुए नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश को सिर्फ लूटने का काम किया है. प्रदेश में चल रहे तीन पावर प्रोजेक्टों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा इन प्रोजेक्टों का पूर्ण हक हिमाचल को नहीं मिल रहा है. यदि आने वाले समय में हिमाचल को इनका हक नहीं मिलता है तो प्रदेश सरकार इन प्रोजेक्टों को अपने अधीन करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा "भूभू जोत टनल का मामला उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया है. यदि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इस परियोजना को रुकवाने दिल्ली न जाएं तो यह प्रोजेक्ट भी हिमाचल में जल्द शुरू हो जाएगा."

सीएम ने कहा जयराम सरकार के समय मंडी-पठानकोट राजमार्ग बीच-बीच में टू लेन था, लेकिन उनकी सरकार के प्रयासों से यहां अब सब जगह फोरलेन बनने जा रहा है. इस फोरलेन के बनने से मंडी जिला में भी पर्यटन बढ़ेगा. शानन परियोजना को वापस हासिल करने के लिए राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में मजबूती के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही है

ये भी पढ़ें: हिमाचल पर्यटन निगम में नई भर्तियों पर HC की रोक, दयनीय वित्तीय स्थिति पर दी चेतावनी; सुधार नहीं किया तो संपत्तियों पर जड़ देंगे ताला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.