ETV Bharat / state

शिमला में एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन, सीएम सुक्खू ने किया शुभारंभ

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 2:21 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

CM Sukhu Inaugurates Asian River Rafting Championship: शिमला में सीएम सुक्खू ने एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार साहसिक खेल को प्रोत्साहित कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया. 4 से 9 मार्च तक बसंतपुर के निकट सतलुज नदी में आयोजित की जा रही एशियन रिवर राफ्टिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली टीमों को सीएम हरी झंडी दिखाकर चैंपियनशिप शुभारंभ किया. इस प्रतियोगिता में नेपाल, भूटान, श्रीलंका, ईरान, इराक, ताजिकिस्तान, कजाकिस्तान और इंडोनेशिया सहित अन्य देशों की 20 टीमें भाग ले रही हैं.

Asian River Rafting Championship
सीएम सुक्खू ने किया एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ

इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. हाल ही में जिला हमीरपुर के नादौन में राफ्टिंग मैराथन और बीते साल जिला शिमला के जुन्गा में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. राज्य में लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए साहसिक खेल गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है. इससे प्रदेश ने राजस्व बढ़ौतरी के साथ-साथ लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होती है".

सीएम सुक्खू ने कहा, "पर्यटन क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था का आधार है. इससे हजारों परिवार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं. प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र की अधोसंरचना को मजबूत कर राज्य में पर्यटकों की आवाजाही को बढ़ाने के लिए दृढ़ प्रयास कर रही है. ताकि एक साल में पांच करोड़ पर्यटकों के आगमन का लक्ष्य हासिल किया जा सके".

इस मौके पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष नंदलाल, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, विधायक हरीश जनारथा सहित अन्य नेता और अधिकारी उपस्थित रहे. गौरतलब है कि हिमाचल की आर्थिकी के पर्यटन रीढ़ की हड्डी मानी जाती है. ऐसे में सुक्खू सरकार का प्रयास प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साहसिक खेलों को भी बढ़ावा देना है.

ये भी पढ़ें: 7 मार्च तक हिमाचल में रहेगा मौसम खराब, शिमला सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.