ETV Bharat / state

सीएम धामी ने 394 VDO को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- गांवों का विकास ही देश का विकास

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 7, 2024, 6:25 PM IST

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत

Appointment letter to Uttarakhand VDO सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चयनित 394 ग्राम विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं. इससे पहले तीन मार्च को भी सीएम धामी ने 342 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्त पत्र दिया था.

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिए चयनित 394 ग्राम विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नव-नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही सीएम ने चयनित ग्राम विकास अधिकारियों से कहा कि नियुक्त कार्मिक अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए गांवों को विकसित बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. जो जिम्मेदारी मिल रही है, उसे पहले दिन से ही अपने लिए कड़ा अनुशासन बनाकर प्रारंभ करें, जो आपको सेवा और जीवन काल में काफी फायदा देगा.

सीएम धामी ने गांवों का जिक्र करते हुए कहा कि गांवों के विकास पर ही देश का विकास निर्भर है. गांवों तक बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की है. लेकिन इसके साथ ही इन गांवों के भीतर का अवस्थापना सुविधाएं मजबूत रखने की जिम्मेदारी ग्राम विकास अधिकारियों के कंधों पर है. ऐसे में गांवों के रास्ते ठीक हों, जल निकासी की व्यवस्था बेहतर हो. साथ ही राज्य सरकार के ओर से आने वाले फंड का सही जगह पर इस्तेमाल किया जाए. गांवों में अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति की मदद हो, उनको राज्य सरकार की सभी योजनाओं और नीतियों का लाभ मिले, इस दिशा में भी ग्राम विकास अधिकारियों को काम करना है.

सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. विकसित भारत के लिए गांवों की सामाजिक, आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है. लिहाजा, अंत्योदय के सिद्धांत को आत्मसाद करते हुए गांवों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. देश के करीब 80 करोड़ जनता को अनाज दिया जा रहा है. देश की अर्थव्यवस्था पांचवें पायदान पर आ गई है, जो आने वाले समय में तीसरे नंबर पर आ जाएगी. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. पीएम के मार्गदर्शन में उत्तराखंड के सभी क्षेत्र में विकास हुआ है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में सीएम धामी ने किया रोड शो, नारी शक्ति महोत्सव में की शिरकत, 1000 करोड़ की दी सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.