ETV Bharat / state

शिवराज सरकार के कार्यकाल की योजनाओं के बारे में सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिए नए संकेत

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 6:15 PM IST

रायसेन जिले के तामोट औद्योगिक क्षेत्र में नई परियोजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया. उन्होंने कहा कि तामोट में औद्योगिक क्षेत्र का संपूर्ण विकास करने के लिए सरकार प्रयास करेगी. सीएम ने शिवराज सरकार की योजनाओं के बारे में भी अहम बात की. CM Mohan Yadav statement

CM Mohan Yadav statement
शिवराज सरकार की योजनाएं , सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिए नए संकेत

रायसेन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के ग्राम तामोट में स्थित सागर मैन्यूफेक्चरर्स प्रायवेट लिमिटेड के नवीन निवेश परियोजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश नंबर वन राज्य बनेगा. सरकार की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस का डर आम जनता के मन से हटे, अपराधियों के मन में पुलिस का डर बैठे, इस प्रबंध में भी लगे हुए हैं.

शिवराज सरकार की योजनाएं , सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिए नए संकेत

शिवराज की योजनाएं आगे बढ़ाएंगे : सीएम ने कहा कि तामोट औद्योगिक क्षेत्र को नए तरीके से विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि प्रदेश में रोजगार बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. गरीब आदमी की सुनवाई होगी. गरीब आदमी का सम्मान हो, इस भाव को लगातार बनाए रखने की इच्छा है. सीएम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की व्यवस्थाओं को आगे चलने की हमारी सबकी इच्छा है. सीएम ने कहा कि उद्योगों से समृद्धि आती है तो रोजगार मिलता है. सीएम ने कहा कि सागर ग्रुप को नई यूनिट शुरू करने की बधाई. परमात्मा करें आपकी छठी यूनिट है, 600 यूनिट तक पहुंचे.

ALSO READ:

कांग्रेस पर साधा निशाना : उन्होंने कहा कि हिंदू- मुस्लिम सभी भाई भगवान राम की प्रतिष्ठा के लिए आगे बढ़ रहे हैं और कांग्रेस के नेताओं को कष्ट हो रहा है. अयोध्या में भगवान राम का मंदिर नहीं बनेगा तो किसका बनेगा. कांग्रेस के लिए सीएम ने कहा कि अभी भी तुम्हारे मन में कष्ट है. अभी भी पेट दुख रहा है. इसी भाव के कारण देश में कई दंगे हुए. लोगों की जानें गईं. कांग्रेस ऐसे भाषण दे रही है, जिससे न्यायाधीश के न्याय पर भी प्रश्न उठता है. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में कोर्ट ने फैसला दिया, जिसका स्वागत पूरे भारत में हुआ. इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, सांसद रमाकांत भार्गव, भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा, सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित रहे.

रायसेन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के ग्राम तामोट में स्थित सागर मैन्यूफेक्चरर्स प्रायवेट लिमिटेड के नवीन निवेश परियोजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश नंबर वन राज्य बनेगा. सरकार की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस का डर आम जनता के मन से हटे, अपराधियों के मन में पुलिस का डर बैठे, इस प्रबंध में भी लगे हुए हैं.

शिवराज सरकार की योजनाएं , सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिए नए संकेत

शिवराज की योजनाएं आगे बढ़ाएंगे : सीएम ने कहा कि तामोट औद्योगिक क्षेत्र को नए तरीके से विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि प्रदेश में रोजगार बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. गरीब आदमी की सुनवाई होगी. गरीब आदमी का सम्मान हो, इस भाव को लगातार बनाए रखने की इच्छा है. सीएम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की व्यवस्थाओं को आगे चलने की हमारी सबकी इच्छा है. सीएम ने कहा कि उद्योगों से समृद्धि आती है तो रोजगार मिलता है. सीएम ने कहा कि सागर ग्रुप को नई यूनिट शुरू करने की बधाई. परमात्मा करें आपकी छठी यूनिट है, 600 यूनिट तक पहुंचे.

ALSO READ:

कांग्रेस पर साधा निशाना : उन्होंने कहा कि हिंदू- मुस्लिम सभी भाई भगवान राम की प्रतिष्ठा के लिए आगे बढ़ रहे हैं और कांग्रेस के नेताओं को कष्ट हो रहा है. अयोध्या में भगवान राम का मंदिर नहीं बनेगा तो किसका बनेगा. कांग्रेस के लिए सीएम ने कहा कि अभी भी तुम्हारे मन में कष्ट है. अभी भी पेट दुख रहा है. इसी भाव के कारण देश में कई दंगे हुए. लोगों की जानें गईं. कांग्रेस ऐसे भाषण दे रही है, जिससे न्यायाधीश के न्याय पर भी प्रश्न उठता है. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में कोर्ट ने फैसला दिया, जिसका स्वागत पूरे भारत में हुआ. इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, सांसद रमाकांत भार्गव, भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा, सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.