ETV Bharat / state

सीएम फ्लाइंग टीम का छापा, जींद में बिना मान्यता के स्कूल का भंडाफोड़, नूंह में कई सरकारी कर्मचारी गैर हाजिर - CM flying team raid

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 19, 2024, 12:55 PM IST

CM flying team raid
CM flying team raid

CM flying team raid: सीएम फ्लाइंग टीम ने हरियाणा के जींद और नूंह में छापेमारी की. जींद में टीम ने बिना मान्यता के चल रहे स्कूल का भंडाफोड़ किया तो नूंह में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अनुपस्थित कर्मचारियों का खुलासा किया.

जींद/नूंह: सीएम फ्लाइंग की टीम ने विभिन्न जिलों से अनियमितता की सूचना मिलने पर छापेमारी की. टीम ने जींद में नरवाना के कैनाल रोड पर मैरिज पैलेस में चल रहे स्कूल में छापा मारा. यह स्कूल बिना मान्यता के ही चल रहा था. सीएम फ्लाइंग की टीम को यह शिकायत मिल रही थी कि नूंह में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी गायब रहते हैं. शिकायत मिलने के बाद टीम ने औचक निरीक्षण किया.

जींद में बिना मान्यता के स्कूल में छापा: सीएम फ्लाइंग तथा शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने वीरवार को नरवाना के कैनाल रोड पर छापेमारी कर बिना मान्यता के चले रहे स्कूल का भंडाफोड़ किया. स्कूल को मैरिज पैलेस में चलाया जा रहा था. स्कूल का रजिस्ट्रेशन भी नही था और ना ही किसी भी विभाग से एप्रूवल ली गई थी, जो स्कूल संचालन के लिए जरूरी है. सीएम फ्लाइंग ने विस्तृत रिपोर्ट बना कर मुख्यालय को भेज दी है. शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालक को नोटिस जारी किया है. सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि "स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था. स्कूल संचालक के पास कोई दस्तावेज नही मिला है. शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है. आगामी कार्रवाई शिक्षा विभाग द्धारा अमल मे लाई जाएगी".

नूंह में अनुपस्थित मिले सरकारी कर्मचारी: सीएम फ्लाइंग की टीम ने कृषि उपनिदेशक कार्यालय, सहायक कृषि अभियंता शाखा, बीडीपीओ कार्यालय, सिंचाई व जल संसाधन विभाग में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये साथ ही सीएम विन्डो में की गई कई शिकायतें लंबित पायी गयी. इसको लेकर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए कमिश्नर कार्यालय और मिनी सचिवालय चंण्डीगढ को अनुसंशा की गई है.

ये भी पढ़ें: भिवानी में सीएम फ्लाइंग टीम का छापा, आरा मशीनों पर हरी लकड़ी सप्लाई करने वाले 12 वाहन जब्त

ये भी पढ़ें: सिरसा पुलिस ने साइबर ठग को राजस्थान से किया गिरफ्तार, युवक से की थी 5 लाख 84 हजार की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.