ETV Bharat / state

ढाई सौ सेवादार केदारनाथ के लिए होंगे रवाना, कल सीएम धामी दिखाएंगे हरी झंडी - Kedarnath Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 4, 2024, 4:18 PM IST

Etv Bharat
ढाई सौ सेवादार केदारनाथ के लिए होंगे रवाना (ईटीवी भारत)

Kedarnath Yatra 2024, रविवार को मुख्यमंत्री आवास से ढाई सौ सेवादारों की टीम केदारनाथ के लिए रवाना होगी. ये टीम 5 में से 10 मई तक यात्रियों के लिए भंडारे की व्यवस्था करेंगी. इसके साथ ही इस बार भी कपाट खुलने के दौरान हेलीकॉप्टर से जगह-जगह की पुष्प वर्षा की जाएगी.

देहरादून: 10 मई से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुलेंगे. इसके बाद 12 मई के बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. चारधाम यात्रा के लिए धामी सरकार भी तैयारियों में जुटी है. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए तमाम संगठन भी सेवा भाव में जुट गए हैं.

देहरादून में बाबा केदारनाथ डोली यात्रा के साथ चलने के लिए मुख्य सेवक 5 में से 10 मई तक यात्रियों के लिए भंडारे की व्यवस्था करेंगे. रविवार को सुबह मुख्यमंत्री आवास से करीब ढाई सौ सेवादारों की टीम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 तारीख को बाबा श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं. ऐसे में कपाट खुलने से पहले भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली यात्रा पंच केदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से अपने धाम के लिए रवाना होगी.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु चमोली ने कहा यह यात्रा गुप्तकाशी से फाटा, गौरीकुंड होते हुए श्री केदारनाथ धाम पहुंचती है. चार दिन की भव्य और दिव्या डोली यात्रा में देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. ऐसे में 10 तारीख को जब मंदिर के कपाट खुलेंगे उसी दिन हेलीकॉप्टर से जगह-जगह यात्रियों पर पुष्प वर्षा को की जाएगी. कपाट खोलने के दिन मंदिर प्रांगण में मंच से राष्ट्र विख्यात भजन गायक, कलाका, स्थानीय कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएगी.

पढे़ं- केदारनाथ के लिए हेली टिकट खोज रहे तो बरतें सावधानी, इस वेबसाइट से ही कराएं बुकिंग, साइबर ठगों से ऐसे बचें - Kedarnath Heli Ticket

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.