ETV Bharat / state

सीएम चंपाई सोरेन का बयान, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन लड़ेगा लोकसभा चुनाव, झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीत का किया दावा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 16, 2024, 5:17 PM IST

CM Champai Soren statement. झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच जाने के लिए तैयार हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-March-2024/jh-ran-03-cm-on-election-7209874_16032024155009_1603f_1710584409_565.jpg
CM Champai Statement On Election

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बयान देते सीएम चंपाई सोरेन.

रांची: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बीच मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व और मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव लड़ी जाएगी. इसके लिए पूरी रणनीति तैयार हो गई है, एक-दो दिनों के अंदर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी.

कैबिनेट की बैठक के बाद झारखंड मंत्रालय में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा जो कार्य किए गए हैं उसे लेकर जनता के बीच जाएंगे. मुंबई में होने वाली इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल है वैसी स्थिति में जनता इंडिया गठबंधन की ओर देख रही है. मुख्यमंत्री के जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह कल बताएंगे.

जनता के बीच जाने के लिए हैं तैयार

सीएम चुनाव की घोषणा से ठीक पहले मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी और गठबंधन पूरी तरह से तैयार है. जनता के बीच हम जाने के लिए तैयार हैं. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उपर की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसकी जैसी सोच होती है वैसी ही बातें जुबां पर आती हैं. हम इससे सबसे घबराने वाले नहीं हैं.

सरकार के काम से जनता को मिल रहा लाभ

सरकार के कामकाज के बारे में जब मुख्यमंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि निचले स्तर से सरकार ने काम करना शुरू किया है, ताकि सभी को लाभ मिल सके. राज्य में ललित कला अकादमी सहित अन्य अकादमी खोलकर कलाकारों को सम्मान देने की चल रही तैयारी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज का यह वर्ग भी अभिन्न अंग है. ऐसे में इनको हम अलग नहीं रख सकते हैं. सरकार सबके बारे में सोच रही है.

ये भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव का एलान, झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर 4 चरण में होगा चुनाव, गांडेय पर उपचुनाव की भी घोषणा

जमशेदपुर और चाईबासा लोकसभा सीट पर जेएमएम लड़ेगा चुनाव, सीएम चंपाई सोरेन ने किया साफ

अबुआ आवास योजना के तहत प्रमंडल स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए सीएम चंपई, कहा- हेमंत सोरेन के सपने को करेंगे साकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.