ETV Bharat / state

सीएम चंपाई सोरेन ने दी पश्चिमी सिंहभूम जिला को योजनाओं की सौगातः बंदगांव और हाटगम्हरिया में खुलेंगे डिग्री कॉलेज

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 16, 2024, 5:44 PM IST

CM Champai Soren inaugurated and laid foundation stone of many schemes in Chaibasa
सीएम चंपाई सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम जिला को डिग्री कॉलेज समेत विभिन्न योजनाओं की सौगात दी

CM Champai Soren in Chaibasa. लोकसभा चुनाव की घोषणा और आदर्श आचार संहिता के लागू होने से पहले चाईबासा में सीएम चंपाई सोरेन ने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम ने पश्चिमी सिंहभूम जिला को डिग्री कॉलेज की सौगात भी दी.

चाईबासाः देश में लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा हो चुकी है. झारखंड में चार चरण में मतदान कराए जाएंगे. लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले चाईबासा में सीएम चंपाई सोरेन का कार्यक्रम हुआ. जिसमें उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम जिला को डिग्री कॉलेज के साथ साथ कई योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जिस तरह भाजपा का यहां खाता नहीं खुला, उसी तरह लोकसभा चुनाव में राज्य में एक भी सीट भाजपा को नहीं मिलेगी.

शनिवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन उपस्थित हुए और उन्होंने समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की. इस अवसर पर सीएम चंपाई सोरेन ने कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव और हाटगम्हरिया में डिग्री कॉलेज बनाने की घोषणा की. इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, इसके अलावा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण सीएम के हाथों किया गया.

इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने संबोधन की शुरूआत भाजपा पर बरसते हुए की. सीएम ने कहा कि झारखंड का जिस प्रकार विकास होना चाहिए था वैसा नहीं हुआ, झारखंड अलग होते ही भाजपा के हाथ में चला गया. भाजपा ने मुंडा मानकी के अधिकारों को शिथिल करने का प्रयास किया. साथ ही भाजपा ने यहां के आदिवासी समुदाय के बारे में कभी नहीं सोचा. राज्य और केंद्र में डबल इंजन की सरकार थी तो सीएनटी एक्ट में संशोधन में लग गए. सीएम ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी तो कभी भी विरोधियों ने उन्हें शांति से काम नहीं करने दिया. सरकार बनने के साथ ही भाजपा ने तरह तरह के आरोप लगाना शुरू कर दिए.

सीएम चंपाई सोरेन ने प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर कहा कि हमारी सरकार पोटो हो के नाम से खेल मैदान को बना रही है. उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में डिग्री कॉलेज बनाने का बारे भाजपा ने नहीं सोचा. इसके साथ ही भाजपा ने छात्रवृति को कम कर दिया था, हमारी सरकार ने छात्रवृत्ति बढ़ाया. हमारी सरकार ने बच्चों को विदेश पढ़ने के लिए भेजने का काम किया. उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूलों से ही स्थानीय भाषा में पढ़ाई होगी, जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति भी होगी.

सीएम चंपाई सोरेन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा जैसी बहरूपिया पार्टी को आप लोग जगह नहीं दें नहीं तो हमारी संस्कृति और देशाउली को नहीं बढ़ने देगा. भाजपा ने ग्रामसभा की ताकत को कमजोर करने का काम किया. इसलिए आप लोग सावधान हो जाएं, भाजपा जल, जंगल के इतिहास को मिटाना चाहती है. उन्होंने कहा कि झूठे आरोप लगाकर हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया. कोल्हान में जिस तरह विधानसभा चुनावों मे भाजपा का खाता नहीं खुला, उसी तरह लोकसभा चुनाव में लोकसभा सीटों में राज्य में एक भी सीट भाजपा को नहीं मिलेगी.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि अब आपको कॉलेज की पढ़ाई के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है. आपके गांव या आसपास में डिग्री कॉलेज खोला जा रहा है, जहां आप अपनी पढ़ाई कर सकते हैं. इसके लिए अब आपको शहरों का रूख नहीं करना होगा. ग्रामीण इलाकों में बच्चों को प्राइमरी से लेकर कॉलेज तक की बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास करी है. इस कड़ी में अब प्राथमिक विद्यालयों से कुडुख, हो, मुंडारी और संथाली जैसी जैसी जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई शुरू की जा रही है. इसके लिए विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति करने के निर्देश दे दिए गए हैं. हमारी सरकार जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं को संरक्षित करने के साथ उसे अलग पहचान देने की दिशा में काम कर रही है.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इस अवसर पर 2 अरब, 31 करोड़, 19 लाख 58 हजार 673 रुपए की लागत से 135 योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही 1 अरब 7 करोड़ 23 लाख 24 हजार 186 रुपये की 27 योजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं, सीएम ने लाभुकों के बीच 1 अरब 72 करोड़ 80 लाख 70 हजार 533 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस अवसर पर मंत्री दीपक बिरुवा, विधायक जोबा मांझी, सुखराम उरांव और दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन और कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त और डीआईजी समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- LIVE: चाईबासा में डिग्री कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम चंपाई सोरेन कर रहे शिरकत

इसे भी पढ़ें- पोटका में सीएम चंपाई सोरेन ने डिग्री कॉलेज सहित कई योजनाओं का किया शिलान्यास, लोगों ने कहा- अब यहां की लड़कियों को भी मिल सकेगी उच्च शिक्षा

इसे भी पढे़ं- सीएम चंपाई सोरेन का बयान, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन लड़ेगा लोकसभा चुनाव, झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीत का किया दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.