ETV Bharat / state

शिमला में कार्यरत असिस्टेंट बैंक मैनेजर से 'चिट्टा' बरामद, घुमारवीं का रहने वाला है आरोपी

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 5:05 PM IST

Chitta recovered from assistant bank manager working in Shimla: शिमला में असिस्टेंट बैंक मैनेजर से पुलिस ने चिट्टा पकड़ा है. शिमला पुलिस ने चंडीगढ़ से शिमला आ रही हरियाणा रोडवेज की बस में युवक से चिट्टा पकड़ा है. पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी चंडीगढ़ में कहां से चिट्टा लेकर आया. पढ़ें पूरी खबर...

Chitta Recovered In Shimla
सांकेतिक तस्वीर.

शिमला: 'उड़ता पंजाब' के बाद 'उड़ता हिमाचल' फिल्म भी जल्द बनेगी. यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहां बेरोजगार ही नहीं नौकरीपेशा लोग भी चिट्टे का धंधा कर रहे हैं. ताजा मामले में शिमला पुलिस ने तारा देवी के पास चंडीगढ़ से बस में शिमला आ रहे एक बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 04.56 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी शिमला के एक बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है.

बिलासपुर के घुमारवीं का रहने वाला है आरोपी

शिमला पुलिस ने चंडीगढ़ से शिमला आ रही हरियाणा रोडवेज की बस में युवक से चिट्टा पकड़ा है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि आरोपी चंडीगढ़ से चिट्टा लेकर शिमला आ रहा था. पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी चंडीगढ़ में कहां से चिट्टा लेकर आया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी से कई अहम खुलासे हो सकते हैं. चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी असिस्टेंट बैंक मैनेजर की पहचान विजय गर्ग निवासी घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है.

कार सवार से चिट्टा बरामद

एक अन्य मामले में शिमला पुलिस ने कार सवार व्यक्ति को 7.50 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है. सदर पुलिस थाना शिमला के पुलिस कर्मी गश्त पर लालपानी के पास मौजूद थे, तो पुलिस टीम ने सामने से आ रही एक कार को रोककर चेक किया, तो आरोपी के कब्जे से 7.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. आरोपी कार सवार व्यक्ति की पहचान फरजान खान के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी संजीव गांधी ने कहा कि नशा तस्करों को पुलिस किसी भी सूरत नहीं छोड़ेगी.

ये भी पढ़ें- नशे के खिलाफ मनाली पुलिस की कार्रवाई, हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.