ETV Bharat / state

खेतों के आसपास लगाएं ये पौधे, सब्जियों में नहीं भटकेंगे कीड़े, होगा दोगुना फायदा - protect vegetables from insects

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 4:23 PM IST

PROTECT VEGETABLES FROM INSECTS
खेतों के आसपास लगाएं ये पौधा

सब्जी की फसल को कीड़ों से बचाने के लिए गेंदे के पौधे लगाने चाहिए. छिंदवाड़ा हॉर्टिकल्चर कॉलेज के डीन डॉ. विजय पराड़कर ने इस बारे में पूरी जानकारी दी है, आप भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा। सब्जी की फसल उगाने के दौरान अगर कीड़े मकोड़े का अटैक होता है तो सबसे पहले कीटनाशक उपयोग करने की सलाह दी जाती है. क्या कभी सोचा है कीटनाशक के उपयोग के बिना भी फसल को इसने बचाया जा सकता है और 2 गुना लाभ भी कमाया जा सकता है आईए जानते हैं कैसे सब्जी की फसल को कीड़ों से बचाएं.

खेतों में आसपास लगाएं गेंदे के पौधे

खेतों में सब्जी फसल उगाने के दौरान ही सबसे ज्यादा अटैक कीड़े मकोड़ों का होता है. जिससे किसान इनमें रासायनिक कीटनाशकों का उपयोग करते हैं. इसकी वजह से किसानों को लागत भी ज्यादा आती है और सब्जियों में भी जहरीले तत्व समाहित होते हैं. इससे बचने के लिए गेंदे का फूल आपके लिए रामबाण साबित होगा. खेतों में अगर टमाटर मिर्च और भी दूसरे प्रकार की सब्जी लगाई गई है तो इसके आसपास और कुछ जगह बीच में गेंदे के पौधे लगाने चाहिए. जिससे फसल को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े इनके फूलों पर जाकर बैठते हैं और सब्जी में नहीं पहुंच पाते. इसी तरह सब्जियों को फायदा पहुंचाने वाले कीटों को भी गेंदे के फूल आकर्षित करते हैं. इनकी वजह से सब्जी की फसल में कीटनाशक उपयोग करने की जरूरत नहीं पड़ती.

गेंदे का बनाया जा सकता है स्प्रे

छिंदवाड़ा हॉर्टिकल्चर कॉलेज के डीन डॉ. विजय पराड़कर ने बताया कि "गेंदे के फूलों से हर्बल कीटनाशक स्प्रे तैयार किया जा सकता है. जिसके लिए 50 ग्राम गेंदे के फूल को 24 घंटे छांव में सुखाया जाता है. इसके बाद 350 मिलीलीटर साफ पानी में उसको उबालकर 20 मिनट तक ठंडा होने के बाद उसे छानकर उपयोग में लाया जा सकता है. स्प्रे में भरकर पौधों की पत्तियां फूलों और जड़ों में छिड़काव करना चाहिए. तीन दिन के भीतर पौधे कीट मुक्त हो जाते हैं. खासतौर पर घरों में किचन गार्डन तैयार करने वाले लोगों के लिए ये स्प्रे बेहद लाभकारी सिद्ध होता है."

सब्जी के आस-पास गेंदे का पौधा लगाने से होता है फायदा

छिंदवाड़ा हॉर्टिकल्चर कॉलेज के डीन डॉ. विजय ने बताया कि "सब्जी की फसल के आसपास गेंदे के पौधे लगाने से सबसे बड़ा फायदा ये है कि वह नुकसान पहुंचाने वाले कीड़ों को दूर भगाते हैं. पत्ता गोभी में आने वाले पतंगे और मैक्सिकन बीटल गेंदे के फूलों से निकलने वाली सुगंध इतनी तेज होती है कि सब्जियों की सुगन्ध को धीमा कर देते हैं और कीट इससे दूर भाग जाते हैं, टमाटर को सबसे ज्यादा नेमटोड्स हार्म अटैक करते हैं इन्हें भी गेंदे के फूल दूर भगाने में मदद करते हैं."

ये भी पढ़ें:

नकुलनाथ ने खुद को बताया हनुमान भक्त, गदा पूजन कर रैली को किया रवाना

छिंदवाड़ा में शराब और पैसे पर बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू सदमे का शिकार, ETV भारत पर बयां किया दर्द

गेंदे के पौधे लगाने से नेमाटोड समस्याओं से मिलेगी राहत

डॉ. विजय पराड़कर ने बताया कि "गेंदे के पौधे अपनी जड़ों में ऐसे योगिक उत्पन्न करते हैं जो नेमाटीसाइट्स होते हैं. नेमाटोड्स एक बहुत बड़ी सीरीज होती है. जो एक बड़ी समस्या सब्जियों में बनती है. गेंदे के पौधे एक रसायन भी उत्सर्जित करते हैं जो आसपास के क्षेत्र में नेमाटोड्स को दूर कर सकते हैं. सब्जियों की फसल के आसपास क्यारी में दिए गए स्थान पर अगर गेंदे के पौधे लगाए जाएं तो नेमाटोड्स कम हो जाते हैं. नेमाटोड्स सब्जियों की फसल को जड़ों में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं और गेंदा लगाने से इसमें रोकथाम होती है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.