ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में इस डेट तक कर लीजिए राशनकार्ड रिन्यू

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2024, 7:37 AM IST

Chhattisgarh ration cards Renewal छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड नवीनीकरण का प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. इस दौरान प्रदेश के लगभग 77 लाख राशनकार्ड होल्डर अपना कार्ड रिन्यू कर सकते हैं.

ration cards Renewal
छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड नवीनीकरण

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित भाजपा सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत लाभार्थियों को जारी किए गए सभी 77 लाख राशन कार्डों का नवीनीकरण कर रही है. आज से इस अभियान की शुरुआत होगी. राशनकार्ड के नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग ने एक नया मोबाइल एप बनाया है. इस एप के जरिए राशनकार्ड धारक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकता है.

बुजुर्ग और दिव्यांग को विशेष सुविधा: खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि ऐप खाद्य विभाग की वेबसाइट (http://khadya.cg.nic.in/) पर अपलोड कर दिया गया है. जिन लाभार्थियों के पास एंड्रॉइड मोबाइल फोन नहीं है या जहां मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है, उनके लिए उचित मूल्य की दुकानों पर राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन जमा करने का प्रावधान किया गया है. इस प्रक्रिया में बहुत बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अक्षम लाभार्थियों को विशेष सुविधाएं दी जाएगी.

एपीएल वालों को 10 रुपये फीस, बाकी को फ्री: अंत्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित और दिव्यांग श्रेणी के राशन कार्ड धारकों के लिए नवीनीकरण की पूरी प्रक्रिया फ्री होगी, जबकि सामान्य श्रेणी (गरीबी रेखा से ऊपर या एपीएल) राशन कार्ड धारकों के लिए ऐप के माध्यम से 10 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में इतने राशन कार्डों का नवीनीकरण: राज्य में 76.94 लाख राशनकार्ड धारी है जिनके कार्डों का रिनिवल किया जाएगा. 25 जनवरी से लेकर 29 फरवरी कार्ड को अपडेट करने का काम किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में अब नहीं खुलेगी कोई नई शराब की दुकान, साय कैबिनेट का बड़ा फैसला
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे मिली कौन सी नई जिम्मेदारी
नेशनल वोटर्स डे पर नमो नव मतदाता सम्मेलन, यंगिस्तानी वोटर्स से पीएम मोदी करेंगे बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.