ETV Bharat / state

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने परीक्षा शेड्यूल किया जारी, प्रश्न पत्र के फॉर्मेट में किया गया बदलाव - Chaudhary Bansilal University

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 25, 2024, 10:11 AM IST

Chaudhary Bansilal University
Chaudhary Bansilal University

Chaudhary Bansilal University: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के इवन सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है. विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cblu.ic.in इन पर विजिट कर सकते हैं.

भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के इवन सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं 2 मई से प्रारंभ होंगी. ये जानकारी विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉक्टर ऋतु सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले परीक्षा कराने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक समिति का गठन किया था. समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक विद्यार्थियों को राहत देने के लिए प्रश्न पत्र प्रारूप में बदलाव किया गया है.

सीबीएलयू ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल: बदलाव के तहत विद्यार्थियों के लिए पहला प्रश्न हल करना अनिवार्य है, इसके अतिरिक्त आठ प्रश्नों में से कोई चार प्रश्न करने हैं. ये प्रारूप केवल इस बार की परीक्षा के लिए लागू किया गया है. डॉक्टर ऋतु ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर पवन गुप्ता द्वारा जारी किए गए परीक्षा नोटिफिकेशन के अनुसार विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्सेज के इवन सेमेस्टर दूसरे, चौथे, छठे और 8 वें सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं दो मई से प्रारंभ करने का शेड्यूल जारी किया है.

इनमें बीएससी ऑनर्स और एमएससी फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के चौथे सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा. एलएलएम, एमए हिंदी, इंग्लिश, हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, रूरल डेवलपमेंट, एमए इकोनॉमिक्स, एमबीए एमकॉम, एमपीईएस, एमजेएमसी, एमएसडब्ल्यू और एमएससी योगा, एमएससी जूलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, एमएससी साइकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के चौथे सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा होगी.

बाद में जारी होगा रीअपीयर परीक्षा का शेड्यूल: बीएससी ऑनर्स, एमएससी फिजिक्स के दूसरे सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा तथा पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी के छठे और आठवें सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है. रि अपीयर परीक्षाओं का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित कॉलेजों को इसकी सूचना भेज दी गई है, जोकि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cblu.ic.in इन पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.